Hero Electric Unique Wheeler: घरेलू बाजार में मौजूद दिग्गज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर हीरो ने, हाल ही में अपनी नई टू इन वन पेशकश के साथ सबको चौका दिया. जोकि टू और थ्री व्हीलर का एक कॉम्बिनेशन है. जिसे जरूर पड़ने पर दोनों ही तरह से यूज किया जा सकता है,  जिसके बारे में हम आगे बात करने जा रहे हैं. 


बस तीन मिनट में बदल जाता है रूप 


सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किये जा रहे वीडियो में ये देखा जा सकता है कि, इस यूनिक थ्री व्हीलर को स्कूटर अवतार में बदलने में मात्रा तीन मिनट का समय लगता है.  






नाम है SURGE  


हीरो ने अपने इस यूनिक कन्वर्टिकल व्हीकल को सर्ज नाम दिया, जोकि SURGE S32 सीरीज का हिस्सा है. साथ ही ये भारत का ही नहीं, दुनिया का भी पहला शिफ्टिंग व्हीकल बन गया. जिसका व्यक्तिगत और कमर्शियल दोनों तरह से यूज किया जा सकता है.   


कीमत और लॉन्चिंग 


हालांकि हीरो की तरफ से फिलहाल इस यूनिक टू और थ्री व्हीलर की कीमत या इसकी लॉन्चिंग कब तक देखने को मिल सकती है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.  


पावर पैक और खासियत 


ये दोनों ही रूप में अलग अलग होगी. यानि जब इसे टू व्हीलर की तरह यूज किया जायेगा, तब ये 3kW की पावर क्षमता के साथ काम करेगा. जो इसमें मौजूद 3.5kWh के बैटरी पैक से मिलेगी और इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा तक की होगी. 


वहीं जब इसे थ्री व्हीलर के रूप में यूज किया जायेगा. इसमें 11Kwh का बैटरी पैक मौजूद होगा, जो इसे 10 Kw की पावर देगा. तब इसकी स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और ये 500 किलोग्राम का वजह उठाने में सक्षम होगा. 


यह भी पढ़ें- 


Budget 2024 Expectations: बजट 2024 में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए क्या कुछ हो सकता है खास और मिल सकती है क्या सौगात? समझ लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI