Hero Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प अपने ई-मोबिलिटी ब्रांड Vida के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को 7 अक्टूबर को लॉन्च करने की पूरी तरह तैयारी कर चुकी है. कंपनी की लगातार कोशिश जारी है कि अपने इस स्कूटर से मार्केट में एक अच्छा मुकाबला दे सके. इसीलिए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब तक 2,00,000 किमी तक चलाकर टेस्ट किया गया है ताकि इसकी खामियों को ज्यादा से ज्यादा परख कर दूर किया जा सके. आइये आपको बताते हैं कि, यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर क्यों पहले से भारतीय बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर से किन मामलों में बेहतर साबित हो सकता है.
इतने बार हुआ परीक्षण
ब्रांड के मुताबिक अब तक इस स्कूटर को 2,00,000 km चलाने के दौरान 1,006 प्रोटोटाइप परीक्षण किये जा चुके हैं. ताकि राइडिंग के दौरान चलाने वाले को बेहतर अनुभव दिया जा सके. इस स्कूटर को पूरी तरह बनाने में कंपनी को लगभग 25,000 घंटों का समय लगा है. हीरो की कोशिश है कि मार्केट में मौजूद इसके कॉम्पिटिटर से यह स्कूटर रेंज सेफ्टी और परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर हो.
स्मार्ट पावर-पैक
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाकी स्कूटर के मुकाबले बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की है. बैटरी स्वैपिंग तकनीक के लिए के लिए इस टेक्नोलॉजी की विशेषज्ञ ताइवान स्थित गोगोरो के साथ हाथ मिलाया था. हीरो ने आने वाले समय में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देने के लिए एथर एनर्जी के साथ भी समझौता किया है. जिससे भविष्य के अपने स्कूटर्स में बेस्ट पावर-पैक का स्तेमाल कर सके.
Vida EV कीमत
हीरो अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट की ग्रोथ को देखते हुए इस पर जम कर फोकस कर रही है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो एक लाख के आस-पास रहने की उम्मीद है. ताकि मार्केट में पहले से मौजूद ओला, ओकिनावा, एथर जैसे ब्रांड्स, जो अपने शानदार पावर-रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर चुके हैं, के साथ अच्छा मुकाबला कर सके.
यह भी पढ़ें:-
Traffic Rules for Minor: ये चालान कटा तो भरना पड़ेगा बड़ा जुर्माना नहीं तो तीन साल के लिए जायेंगे जेल, जाने क्या है नियम
Ola Festive Discount: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का इसे अच्छा मौका नहीं मिलेगा, ऑफर सीमित समय के लिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI