Hero Xtreme 160R 2V: हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में एक नए मॉडल को भारतीय बाजार में पेश किया है. Xtreme 160R 4V में किए गए बदलावों को अब Xtreme 160R 2V में भी लागू कर दिया है. दिल्ली में इस नए मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपये रखी गई है, जो कि इसके पिछले मॉडल की तुलना में करीब 10 हजार रुपये कम है.


हीरो की बाइक को मिले लेटेस्ट फीचर्स


हीरो ने Xtreme 160R 2V को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस नई बाइक में पिछले मॉडल की अपेक्षा कुछ बदलाव किए गए हैं. इस बाइक में पीछे की ओर ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही सिंगल-चैनल ABS भी लगाया गया है. ये बाइक सिंगल-पीस सीट के साथ आई है. हीरो का कहना है कि नई सीट का डिजाइन अधिक आरामदायक है और पिछले मॉडल की तुलना में सीट की ऊंचाई पहले से काफी कम की गई है.


Hero Xtreme 160R 2V को अब 4V से नए और एडवांस फीचर्स मिले हैं. इसमें नया डिजाइन, अपडेटेड टेल-लाइट और बेहतर तकनीकी फीचर्स शामिल हैं. हीरो की बाइक का ये मॉडल केवल ब्लैक कलर में ही आया है. इस बाइक में नई टेललाइट का इस्तेमाल किया गया है.


क्या है हीरो की बाइक की खासियत?


हीरो का दावा है कि ये बाइक 4.7 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस बाइक का न्यू एडिशन स्टील्थ ब्लैक कलर में लाया गया है. ये बाइक केवल सिंगल ब्रेक वेरिएंट के साथ आई है. इस बाइक के फ्रंट ब्रेक में डिस्क 276 mm पेटल का इस्तेमाल किया गया है. वहीं रियर ब्रेक में डिस्क 220 mm पेटल ड्रम 130 mm का प्रयोग हुआ है.


Hero Xtreme 160R 2V की पावर


हीरो Xtreme 160R 2V के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले मॉडल की तरह ही इस नई बाइक के इंजन को रखा गया है. हीरो की इस बाइक में एयर-कूल्ड, 163.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो 8,500rpm पर 15hp की पावर देता है और 6,500rpm पर 14Nm टॉर्क जेनरेट करता है.


ये भी पढ़ें


क्या Activa जैसे फीचर्स के साथ आएगा Honda का नया स्कूटर? TVS Ntorq को देगा कड़ी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI