Hero Xtreme 160R वेबसाइट पर हुई लिस्ट, 160cc सेगमेंट में होगी एंट्री
होंडा, बजाज, यामाहा और सुजुकी जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए हीरो की नयी स्पोर्टी बाइक Xtreme 160R जल्द ही लॉन्च होने जा रही है.
Hero MotoCorp ने अपनी Xtreme 160R को अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट किया है. हाल ही में कंपनी ने इसे पेश किया था. इस बाइक के जरिये कंपनी 160cc सेगमेंट में कदम रखेगी. इस सेगमेंट में होंडा, बजाज, यामाहा और सुजुकी जैसे ब्रांड्स मौजूद हैं.
कीमत और वेरियंट
Hero Xtreme 160R को दो वेरियंट में उतारा गया है. कंपनी इस बाइक को 90,000 रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी इसे मार्च के अंत तक या फिर अप्रैल महीने में लॉन्च करेगी. इस बाइक में तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें ग्रे-वाइट, ग्रे-ब्लू और ग्रे-स्पोर्ट्स रेड कलर्स शामिल होंगे. सेफ्टी के लिए बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी.
BS6 इंजन
हीरो की नई Xtreme 160R में अब BS6-कम्प्लायंट 160cc का इंजन लगा है जो 15hp का पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है.
एडवांस्ड फीचर्स और स्पोर्टी लुक
नई Xtreme 160R खास यूथ को लुभाने के लिए ही बनाई गई है. इस बाइक का वजन सिर्फ 138.5 किलोग्राम है, यह अपाचे RTR 160 4V से हल्की है. इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. वहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है. इस बाइक में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जिसमें कई सारी जानकारियां दी गई हैं. इसके अलावा इसमें नई एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं. नई Xtreme 160R में एक स्पोर्टी बाइक है, इसका बढ़ा हुआ टेल सेक्शन और मोटे एग्जॉस्ट इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. इसके अलावा बाइक में स्मोक्ड LED टेललाइट दी जाएगी. फ्यूल टैंक और साइड बॉडी पैनल्स को भी अच्छी तरह इंटीग्रेटेड किया जाएगा.
यह भी पढ़ें