Hero Xtreme 160R Vs Bajaj Pulsar NS160: जानें कौन सी बाइक है ज्यादा दमदार
Bajaj Pulsar NS160 को कड़ी चुनौती देने के लिए हीरो ने अपनी Xtreme 160R बाइक को पेश किया है. आइये जानते हैं इन दोनों में से कौन सी बाइक बेहतर है.
नई दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी नई बाइक Xtreme 160R को लॉन्च किया है, यह स्पोर्टी बाइक है. इस बाइक का सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar NS160 से जो एक स्टाइलिश बाइक है. इस रिपोर्ट में हम इन दोनों बाइक्स की कीमत, इनके डिजाइन, फीचर्स और इंजन डिटेल्स के आधार पर आपको बता रहे हैं कि इन दोनों में से कौन सी बेहतर है. आइये जानते हैं.
डिजाइन
डिजाइन के मामले में दोनों ही बाइक्स एक दूसरे से काफी अलग हैं और दोनों ही यहां बेहतर नज़र आती हैं. लेकिन यहां Xtreme 160R थोड़ी ज्यादा फ्रेश नज़र आती है. फीचर्स के मामले में भी यहां पर Xtreme 160R बजाज की Pulsar NS160 से थोड़ा आगे हैं.
इंजन
Hero Xtreme 160R में BS6-कम्प्लायंट 160cc का इंजन (फ्यूल इंजेक्शन) लगा है जो 15hp का पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है. 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है.
Bajaj Pulsar NS160 में पावर के लिए 160.3 cc का DTS-i इंजन दिया गया है, जो 17.2 PS की पावर और 14.6Nm का टॉर्क देता है.यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है
सस्पेंशन
Hero Xtreme 160R के फ्रंट में एंटी फ्रिक्शन ब्रश के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन की सुविधा मिलती है, जबकि इसके रियर में 7-स्टेप राइडर- एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है. जबकि Bajaj Pulsar NS160 के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक की सुविधा मिलती है और इसके रियर में नाइट्रॉक्स मोनोशॉक दिए हैं. बाइक का कर्ब वजन 138.5/139.5 किलोग्राम है
ब्रेकिंग
दोनों बाइक्स में ब्रेकिंग का खास ध्यान रखा है. Hero Xtreme 160R के फ्रंट में 276m डिस्क ब्रेक और इसके रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है, इसमें 130mm ड्रेम ब्रेक का भी ऑप्शन मिलता है.यह बाइक सिंगल चैनल ABS से भी लैस है. Bajaj Pulsar NS160 फ्रंट में 260mm का डिस्क ब्रेक लगा है जबकि इसके रियर में 230mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है. सेफ्टी के लिए इस बाइक में ABS फीचर की सुविधा मिलती है. बाइक का कर्ब वजन 138.5/139.5 किलोग्राम है. बाइक का कर्ब वजन 151 है.
डायमेंशन
Hero Xtreme 160R
- लंबाई 2029 mm
- चौड़ाई 793 mm
- ऊंचाई 1052 mm
- व्हीलबेस 1327 mm
- ग्राउंड क्लियरेंस 167 mm
Bajaj Pulsar NS160
- लंबाई 2017 mm,
- चौड़ाई 803.5 mm
- ऊंचाई 1060 mm है
- व्हीलबेस 1372 mm
- ग्राउंड क्लियरेंस 177 mm
कीमत
बात कीमत की करें तो Hero Xtreme 160R फ्रंट डिस्क और सिंगल चैनल ABS मॉडल की कीमत 99,950 रुपये है जबकि इसके ड्यूल ड्यूल डिस्क और सिंगल चैनल ABS मॉडल की कीमत 1,03,500 रुपये है. जबकि Bajaj Pulsar NS160 के ट्विन डिस्क ABS मॉडल की कीमत 105,901 रुपए है. ये सभी कीमतें एक्स शो रूम हैं.
यह भी पढ़ें