Hero Xtreme 200S 4V Launched: लॉन्च हो गयी हीरो मोटोकॉर्प की एक्स-ट्रीम 200एस 4वी, मुकाबले के लिए तैयार हैं ये बाइक्स
Hero Xtreme 200S 4V Rivals: घरेलू बाजार में इससे मुकाबला करने वालीं बाइक्स में बजाज पल्सर आरएस200, यामाहा आर15 वी4, सुजुकी जिक्सर एसएफ शामिल हैं.
![Hero Xtreme 200S 4V Launched: लॉन्च हो गयी हीरो मोटोकॉर्प की एक्स-ट्रीम 200एस 4वी, मुकाबले के लिए तैयार हैं ये बाइक्स Hero xtreme 200s 4v launched in india check price features engine features rivals here Hero Xtreme 200S 4V Launched: लॉन्च हो गयी हीरो मोटोकॉर्प की एक्स-ट्रीम 200एस 4वी, मुकाबले के लिए तैयार हैं ये बाइक्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/fb65b2db0c39bda22c13e6bff71dac611689697727630551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hero Xtreme 200S 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में अपनी पॉपुलर हीरो एक्सट्रीम 200S 4V के अपडेटेड 4-वाल्व वेरिएंट को पेश कर दिया. इस बाइक कीमत 1.41 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है. इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें डुअल-टोन शेड्स भी हैं. इन कलर ऑप्शन में मून येलो, पैंथर ब्लैक मेटैलिक और एक प्रीमियम स्टील्थ भी है.
हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी 2023 इंजन
कंपनी ने अपनी इस बाइक में एक नया 4-वाल्व इंजन दिया है, जो अपने पहले वाले इंजन के मुकाबले 6 गुना ज्यादा पावर और 5 गुना ज्यादा टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में 199.6 cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, फोर-स्ट्रोक, 4-वाल्व इंजन मौजूद है. जो 8,000 RPM पर 18.9 bhp की पावर और 6,500 RPM पर 17.35 Nm का हाइएस्ट टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.
हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी 2023 डिजाइन और फीचर्स
कंपनी की तरफ से अपनी इस नई बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. जिसके साथ दोनों पहियों पर सिंगल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक मौजूद हैं. वहीं फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है.
हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी कीमत
नई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V को भारत में 1.41 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं घरेलू बाजार में इससे मुकाबला करने वालीं बाइक्स में बजाज पल्सर आरएस200, यामाहा आर15 वी4, सुजुकी जिक्सर एसएफ शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)