फेस्टिव सीजन के दौरान कई व्हीकल्स मार्केट में उतारे जा रहे हैं. इसी बीच हीरो मोटोकॉर्प ने भी भारत में Hero Xtreme 200S BS6 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इस स्पोर्टी लुक वाली बाइक के नए अवतार में BS6 कंप्लायंट oil cooled इंजन और LED हेडलैंप्स के साथ ही Auto Sail जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हीरो की इस बाइक की दिल्ली के एक्स शोरूम की कीमत करीब 1,15,715 रुपये है.


इंजन
Hero Xtreme 200S BS6 में कंपनी ने 200 CC बीएस-VI प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्स्टशन इंजन दिया है, जो 8500 आरपीएम पर 17.5 बीएचपी की पावर और 6500 आरपीएम पर 16.4 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इस तेज रफ्तार बाइक है इसलिए एयर कुल्ड इंजन से बाइक के परफॉर्मेंस और इंजन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. हीरो एक्सट्रीम 200एम के इस नए अवतार में 7 स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. साथ ही सिंगल चैनल एबीएस और 276 एमएम फ्रंट डिस्क और 220 एमएम रियर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं.


फीचर्स
Hero Xtreme 200S BS6 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है, जिसकी मदद से आप इसे अपने मोबाइल से कनेक्ट कर नेविगेशन या अन्य फीचर्स का यूज कर सकते हैं. इसके अलावा ये बाइक ट्विन एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, टर्न बाय टर्न नैविगेशन, ऑटो सेल टेक्नॉलजी, एंटी स्लिप सीट से लैस है. इस धांसू बाइक में पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें सर्विस रिमाइंडर और गियर इंडीकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हीरो की ये बाइक स्पोर्ट्स रेड, पैंथर ब्लैक औप नए पर्ल फेडलेस व्हाइट कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.


Bajaj Pulsar RS 200 से होगा मुकाबला
हीरो की इस बाइक का सीधा मुकाबला बजाज पल्सर RS 200 से होगा. इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.49 लाख रुपये है. इस बाइक में 200cc का इंजन लगा है जो 24.5PS की पावर और 18.7Nm टॉर्क देता है.इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है. इस बाइक में 17 इंच के Tubeless टायर्स दिए गये है.यह एक फुल फेयर्ड बाइक है और इसका डिजाइन यूथ को काफी पसंद आता है. बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है.


ये भी पढ़ें


फेस्टिव सीजन में बाइक के लिए हैं एक लाख से ज्यादा बजट तो इन सुपर बाइक्स पर डालें नजर

ये हैं देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG कारें, त्योहार पर हो रही बंपर खरीदारी

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI