Hero Xtreme 200S अगस्त महीने में हो सकती है लॉन्च, इस बाइक से होगा आमना-सामना
अगस्त महीने में Hero Xtreme 200S भारत में अगले महीने लॉन्च कर सक्रती है. यह एक फुल फेयार्ड बाइक है.
नई दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प ने अभी हाल ही में अपनी नई BS6 कम्प्लायंट इंजन वाली XPulse 200 बाइक को भारत में लॉन्च किया था. हीरो ने इस नई बाइक की एक्स शो रूम कीमत 1,11,790 रुपये रखी है. यह कीमत इस बाइक के BS4 मॉडल की तुलना में 5 हजार रुपये ज्यादा है. और अब कंपनी अपनी Xtreme 200S को BS6 इंजन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है नई Xtreme 200S को अगले महीने (अगस्त) में लॉन्च किया जा सकता है.
इंजन
Hero Xtreme 200S के BS4 मॉडल में 200cc, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 18bhp की पावर और17.1 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5 गियरबॉक्स से लैस है. इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिए हैं जबकि रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया है. सेफ्टी के इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है. इंजन के साथ ही इस बाइक में कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है लेकिन इसके डिजाइन में कोई बी बदलाव नहीं किये जायेंगे.
Xtreme 200S फुल-फेयर्ड बाइक है, जिसे पिछले साल मई महीने में लॉन्च किया गया था, उस समय इसकी एक्सस-शो रूम कीमत 98,500 रुपये थी. माना जा रहा है कि नए BS6 मॉडल की कीमत 1.04-1.08 लाख रुपये के आसपास हो सकती है, यानी यह बाइक मौजूदा BS4 मॉडल से करीब 6 हजार रुपये तक महंगी हो सकती है.
BAJAJ PULSAR RS 200 से होगा मुकाबला
हीरो की इस बाइक का सीधा मुकाबला बजाज पल्सर RS 200 से होगा. इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.49 लाख रुपये है. इस बाइक में 200cc का इंजन लगा है जो 24.5PS की पावर और 18.7Nm टॉर्क देता है.इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है. इस बाइक में 17 इंच के Tubeless टायर्स दिए गये है.यह एक फुल फेयर्ड बाइक है और इसका डिजाइन यूथ को काफी पसंद आता है. बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है.
यह भी पढ़ें
भारत में लॉन्च हुई BMW S 1000 XR, जानिए- बाइक की खूबियां और कीमत