नई दिल्लीः दिल्ली परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट और कलर-कोडेड स्टिकर की ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया को आसान बना दिया है. इसी के साथ ही दिल्ली परिवहन विभाग ने एक सार्वजनिक नोटिस के जारी करते हुए अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों के मालिकों को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट(HSRP) और कलर-कोडेड स्टिकर प्राप्त करने के लिए कहा है.


दिल्ली में रोसमेर्टा सिक्योरिटी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट का विक्रेता बनाया गया है. रोसमेर्टा सिक्योरिटी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने कहा कि www.bookmyhsrp.com पर बुकिंग करते समय भुगतान के विकल्प दिए गए हैं.


प्रवक्ता का कहना है कि "ग्राहक को अपने वाहन ब्रांड के चुने हुए डीलरशिप पर प्लेट के प्रत्यक्षण के लिए एक सुविधाजनक तारीख और समय की नियुक्ति लेने का विकल्प है. इसके साथ ही भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है."


उन्होंने कहा, "ग्राहक को RC को अपलोड करने और बुकिंग के दौरान वन-टाइम पासवर्ड (OTP) जेनरेट करने की आवश्यक प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए दूर कर दी गई है." रोसमेर्टा सिक्योरिटी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता का कहना है कि वैलिड HSRP वाले वाहन 100 रुपये का भुगतान करके कलर-कोडेड स्टिकर प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. इसकी बुकिंग जल्द ही शुरू होने की संभावना है. नंबर प्लेट को ठीक करने के लिए अधिकृत वाहन डीलरों की सूची दिल्ली परिवहन विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध है."


इसे भी पढ़ें


कमाई के मामले में Hyundai की इस कार ने सबको पछाड़ा, देखें बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट


MG Gloster Autonomous SUV रिव्यू: दमदार लुक, शानदार फीचर्स, जानें सब कुछ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI