नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बाद देश में ट्रांसपोर्टेशन की स्थिति बदल सी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तुलना में लोग अपने खुद को वाहनों को तरजीह दे रहे हैं. ऐसे में कारों की मांग बढ़ने वाली है. कार खरीदते समय दो बातें सबसे पहले हमारे जहन में आती हैं. एक माइलेज और दूसरी कीमत. आज हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जो कम बजट में अच्छा माइलेज देती हैं.


Renault Kwid


एंट्री लेवल में रेनो क्विड शानदार ऑप्शन है. इस कार की कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है. क्विड का स्पोर्टी लुक इसे अट्रैक्टिव बनाता है. रेनो की ये कार आप 799cc और 999cc इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं.


Maruti Suzuki Alto


देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ऑल्टो भी कम बजट में सस्ती कार के लिहाज से अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है.ऑल्टो की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये है. अगर इसके माइलेज की बात करें तो ये 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देती है. इस कार में 796 cc का इंजन दिया गया है.


Maruti Suzuki WagonR


मारुति सुजुकी की एक और कार इस लिस्ट में शामिल है. वैगनआर की कीमत 4.45 लाख रुपये है. ये कार 1-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. कम बजट में ज्यादा माइलेज के लिए आप इसका 1-लीटर इंजन वाला मॉडल आपकी पसंद बन सकता है. ये मॉडल 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.


Maruti Suzuki S-Presso


ऑल्टो और वैगनआर के अलावा मारुति सुजुकी एस प्रेसो भी कम बजट में अच्छी डील वाली कार साबित हो सकती है. मारुति की इस माइक्रो एसयूवी की शुरुआती कीमत 3.70 लाख रुपये है. इसके STD और LXi वेरिएंट में 21.4 किलोमीटर और VXi, VXI+ वेरिएंट में 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. मारुति एस-प्रेसो में 998 cc का इंजन दिया गया है.


​Datsun redi-GO


अगर आपका बजट बहुत कम है तो आपके लिए दैटसन रेडी गो बेस्ट ऑप्शन है. साथ ही ये शानदार माइलेज भी देती है. पिछले दिनों ही दैटसन ने रेडी-गो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है. इसका नया मॉडल पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बोल्ड और स्पोर्टी है. दैटसन के इस मॉडल की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपये है. यह कार 799cc और 999cc इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है. ये कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.


ये भी पढ़ें


Honda की इन कारों पर मिल रही है भारी छूट, जानिए- क्या हैं ऑफर्स?

जानिए- पिछले एक साल में किस इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने मचाई धूम, कमाई के मामले में किसने मारी बाजी

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI