Three Second Distance Rule: भारत में दिन प्रतिदिन सड़क पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में हर रोज सैंकड़ों रोड एक्सीडेंट्स भी होते हैं. इसमें सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं हाईवे पर होती हैं. लेकिन ऐसे हादसों से बचा जा सकता है, जिसके लिए आपको 3 सेकंड रूल को अपनाना चाहिए. बहुत से लोग इस नियम को नहीं जानते हैं, इसलिए आज हम आपको इस नियम के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, जिससे आप हाईवे पर ड्राइविंग के दौरान एक्सीडेंट से बचे रहें.  


क्या है 3 सेकेंड रूल


हाईवे पर 3 सेकंड का नियम अपनाकर हमें यह पता चलता है हमें अपने से आगे चल रहे वाहन से कितना डिस्टेंस मेंटेन करके चलना है. क्योंकि हाईवे पर वाहनों की स्पीड बहुत तेज होती है, जिससे खतरनाक एक्सीडेंट होने का खतरा हमेशा बना रहता है. इस नियम का अर्थ यह है कि यदि आपके आगे चल रहा वाहन अचानक रुक जाए तो आपको उस तक पहुंचने में कम से कम 3 सेकंड का समय लगना चाहिए. 


सभी को अपनाना चाहिए ये नियम


3 सेकंड दूरी का नियम हाईवे पर हर वाहन चलाने वाले व्यक्ति को ध्यान में रखना चाहिए. इस नियम के अनुसार दूरी को सटीक नापने के लिए किसी पेड़ या साइनबोर्ड के जरिए सामने चल रहे वाहन तक पहुंचने में कितना समय लगता है, आप इसका पता लगा सकते हैं. यदि आप हाईवे पर इस नियम को अपनाते हैं तो इमरजेंसी स्थिति में यदि आपके सामने चल रहा वाहन अचानक रुकता है तो आपके पास अपने वाहन को उससे उचित दूरी पर रोकने के लिए पर्याप्त समय मौजूद हो. साथ ही यदि आप एक बड़ी एसयूवी चलाते हैं तो आपको इसके लिए 5 सेकंड का नियम अपनाना चाहिए. 


ऐसे रहें सुरक्षित



  • कभी भी ड्राइविंग के दौरान हमेशा सीटबेल्ट जरूर पहनें.

  • ड्राइविंग के दौरान कभी भी मोबाइल और हेडफोन का इस्तेमाल न करें.

  • लेन बदलते समय हमेशा इंडिकेटर का इस्तेमाल जरूर करें.

  • किसी भी तेज रफ्तार वाहन को ओवरटेक करने से बचें.

  • बार बार अपनी स्पीड को कम या ज्यादा करने से बचें.


यह भी पढ़ें :- टाटा पंच को टक्कर देने आ रही है हुंडई एक्सटर, ऐसा होगा डिजाइन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI