Honda New Electric Car: होंडा की नई इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन शानदार और क्लासी है. जापान की ये कार निर्माता कंपनी एक ऐसी कार लाने की तैयारी कर रही है, जिसे देखकर लोग इस कार के दीवाने बन जाएंगे. होंडा अपनी इस कार के कॉन्सेप्ट मॉडल की झलक दिखा चुकी है. हाल ही में होंडा ने अपने यूट्यूब चैनल पर ग्लोबल मार्केट में मौजूद कारों को लेकर कहा कि ये इलेक्ट्रिक कारें काफी मोटी और हैवी हैं और हमारा उद्देश्य इस तरह की कारों को लाने का नहीं है.


Honda की इलेक्ट्रिक कार


होंडा ने अपने ग्लोबल ईवी पोर्टफोलियो को बताते हुए अपने ब्रांड का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में ऑटोमेकर ने बताया कि हमने इलेक्ट्रिक कार बनाने में तीन बातों पर फोकस किया है- Thin, Light और Wise. कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को Honda 0 नाम दिया है. होंडा ने इस साल की शुरुआत में ही इस ईवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2024 (CES 2024) में पेश किया था. इस इलेक्ट्रॉनिक्स शो में होंडा के दो मॉडल्स सैलून (सेडान) और एक स्पेस-हब (एसयूवी) को शोकेस किया गया था.



Honda 0


होंडा की नई इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक होने वाला है. इस कार में होंडा AI का इस्तेमाल कर रही है. होंडा की ये ईवी बेहतर इलेक्ट्रिक एफिशियंसी और परफॉर्मेंस के साथ आ सकती है. इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए ADAS का फीचर दिया जा सकता है. ये कार ड्राइव करने में बेहतर फील दे सकती है.



होंडा EV को मिला बेस्ट डिजाइन का अवॉर्ड


होंडा की इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन इतना शानदार है कि जापानी ऑटोमेकर की इस कॉन्सेप्ट Saloon को 'रेड डॉट: बेस्ट ऑफ द बेस्ट 2024' का अवॉर्ड भी मिल चुका है. इस कार का डिजाइन इस कार के फ्रंट से एक ही कर्व में शुरू होकर पीछे तक जाता है. कार के लुक को यूनिक बनाने के लिए साइड-विंडो पर सिंगल ग्लास पैनल लगाया गया है.



कब आएगी ये धांसू इलेक्ट्रिक कार?


होंडा साल 2026 में ग्लोबल मार्केट में अपनी नई ईवी सीरीज लेकर आ रही है. होंडा 0 सीरीज सबसे पहले नॉर्थ अमेरिकन मार्केट में लॉन्च की जाएगी. होंडा की कार पर बना नया H मार्क ये बताता है कि ऑटोमेकर दुनिया को एक न्यू जनरेशन ईवी देने की तैयारी में हैं. इस लग्जरी कार में लोगों के बैठने के लिए पूरा स्पेस और ड्राइव करने के लिए कई टेक्नोलॉजी मिलने वाली है.




ये भी पढ़ें


Electric Scooter Season Sale: इलेक्ट्रिक स्कूटर पर घट गए दाम, नवरात्रि ऑफर में 25 हजार रुपये कम कीमत पर मिल रहा ये EV


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI