आ रहा है नया Honda Activa 6G, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
नए Activa 6G के डिजाइन की बात करें तो इसमें नेव डिजाइन वाले LED डीआरएल हेडलैम्प्स मिलेंगे.
नई दिल्लीः होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया अब अपने नए Activa 6G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. सोर्स के मुताबिक कंपनी इसे भारत में 15 जनवरी को लॉन्च करेगी. इस नए मॉडल में कंपनी कई नए बदलाव लेकर आ रही है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
नए Activa 6G के डिजाइन की बात करें तो इसमें नेव डिजाइन वाले LED डीआरएल हेडलैम्प्स मिलेंगे. इसके अलावा नए टर्न इंडिकेटर्स, नए बॉडी ग्राफिक्स, नए स्टाइल वाला फ्रंट ऐप्रन और साइड बॉडी पैनल्स पर क्रोम फिनिश जैसे फीचर्स मिलेंगे. इतना ही नहीं इसमें 12 इंच के व्हील्स भी देखने को मिलेंगे.
इंजन की बात करें तो नए Activa 6G में 110cc का BS6 इंजन मिलेगा जो 7.96 PS की पावर और 9 Nm का टॉर्क देगा. माना जा रहा है कि नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल स्कूटर होगा, साथ ही इसमें बेहतर माइलेज भी मिलेगी.
बात फीचर्स की करें तो इसमें फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, स्टॉप सिस्टम, ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलेंगे जोकि यूथ को काफी आकर्षित कर सकते हैं. सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए जाएंगे. इसके अलावा यह CBS टेक्नोलॉजी से भी लैस होगा. बता दें कि नया मॉडल करीब 8000 रुपये तक महंगा हो सकता है.
नए Activa 6G का सीधा मुकाबला TVS मोटर के Jupiter स्कूटर से होगा. क्योंकि बाजार में इन दोनों ही स्कूटर्स की डिमांड हमेशा रहती है. Activa इस समय सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है जबकि दूसरे नंबर पर Jupiter ही आता है.ऐसे में अब देखना होगा कि नया स्कूटर क्या अपनी नंबर एक की पोजीशन को बरकरार रख पायेगा.