नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया अब अपनी नई सिटी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें कि 5th जेनरेशन City की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू हो गई है. जो लोग इस कार को खरीदना चाहते हैं वो देश भर में कंपनी के अधिकृत डीलरशिप और कंपनी के ऑनलइन सेल्स प्लेटफॉर्म Honda from Home के जरिये अपने घर से बुक कर सकते हैं. अगले महीने (जुलाई) में कंपनी इसकी बिक्री शुरू कर देगी.


आपको बता दें कि कंपनी ने फर्स्ट जनरेशन City को भारत में साल 1998 में लॉन्च किया था. नई City कार की कुछ तस्वीरें भी कंपनी ने शेयर की हैं. आइये जानते हैं क्या कुछ नया और खास मिलेगा इस बार इस कार में.


5th जनरेशन सेडान कार होंडा City के डिजाइन और इसके इंटीरियर में इस बाद बड़े बदलाव किये गये हैं. कार में स्टाइल, परफॉरमेंस, स्पेस, आराम, कनेक्टिविटी और सेफ्टी फीचर्स का ध्यान रखा गया है. कार में एंड्राइड ऑटो, ऐपल कारप्ले और वेबलिंक कपैबिलिटी के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम फिट किया है. इसमें एलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी और 32 कनेक्टेड कार फीचर्स को शामिल किया है. आपको बता दें कि City अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जो एलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी के साथ आती है.


सेफ्टी के लिए नई CIty में 6-एयरबैग्स, ABS+EBD, ब्रेक असिस्ट, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, ऐजल हैंडलिंग असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, और ऑटो हेडलैम्प्स जैसै फीचर्स  दिए गए हैं.


इंजन की बात करें तो नई सिटी पेट्रोल और डीजल इंजन में आएगी. कार में नया BS6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121hp की पावर और 145Nm टॉर्क देगा, यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन से लैस होगा. इसके अलावा इसमें BS6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी मिलेगा जो 100hp की पावर और 200Nm टॉर्क देगा. यह इंजन सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होगा.


मारुति सियाज से होगा मुकाबला


होंडा की नई City का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की सियाज से होगा. सियाज की कीमत  8.31 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल हाइब्रिड इंजन लगा है जो 77kw और 138Nm का टॉर्क देता है.यह इंजन मैन्युअल और AT गियरबॉक्स से लैस है. एक लीटर में यह कार 20.65 किलोमीटर की माइलेज देती है. सियाज अपने बेहतरीन स्पेस के लिए जानी जाती है. कार में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं. कार एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, एयर बैग्स, स्मार्ट इंफोसिस्टम, क्रूज कण्ट्रोल, रियर AC, रियर सन रूफ, बूट स्पेस जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.सियाज के अलावा नई City का मुकाबला हुंडई की वरना से भी होगा, जोकि हाल ही में नए अवतार में आई है.


यह भी पढ़ें 

जब खरीदना हो एक स्पोर्टी स्कूटर, तो ये ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पहली पसंद


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI