दिग्गज टू- व्हीलर कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने Activa 125 स्कूटर पर खास ऑफर लेकर आई है. कंपनी इस स्कूटर पर करीब 3,500 रुपये का कैशबैक दे रही है. हालांकि इसमें कंपनी ने कुछ शर्तें रखी हैं. इन शर्तों के मुताबिक अगर आप इस स्कूटर का पेमेंट एसबीआई क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको इस ऑफर का फायदा मिलेगा. इसके अलावा अगर आप Activa 125 स्कूटर EMI पर खरीद रहे हैं तो आपको कम से कम 40 हजार रुपये का भुगतान करना होगा, तब ही आप कैशबैक हासिल कर सकेंगे. 


इतनी है कीमत
Honda Activa 125 स्कूटर तीन वेरिएंट में अवेलेबल है, जिसमें Standard, Alloy और Deluxe वेरिएंट शामिल हैं. इससे बेस वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम में 71, 674 रुपये तय की गई है, जबकि इसके Alloy मॉडल की प्राइस 75,242 रुपये है. वहीं इसके Deluxe वेरिएंट की कीमत 78,797 रुपये तक है. 


इंजन और फीचर्स
इंजन की बात करें तो Honda Activa 125 में  109.51 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर वाले इंजन का यूज किया गया है, जो कि 8.79Nm का टॉर्क और 7.79PS की पावर जनरेट करता है. होंडा के इस स्कूटर में नए ACG स्टार्ट सिस्टम के साथ एक वन-टच फंक्शन जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है. Honda Activa 125 में LED हेडलैंप, LED पॉजिशन लाइट्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मेटल बॉडी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.


इससे होगा मुकाबला
Honda Activa 125 का सीधा मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125 से है. दोनों ही स्कूटर बेहतर तो हैं लेकिन एक्सेस 125 ग्राहकों की पहली पसंद है.  इस स्कूटर की कीमत 67 हजार रुपये से शुरू होती है. इसमें 125cc का BS6 इंजन लगा है, जो कि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह बेहद प्रैक्टिकल और किफायती स्कूटर है जोकि रोजाना के इस्तेमाल के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होता है.


ये भी पढ़ें


Hero Optima HX Price Cut: हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कम हुए 15 हजार रुपये, जानें क्या है नई कीमत


बजट में फिट और माइलेज में हिट हैं ये बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI