Honda Activa 125 को खरीदना हुआ महंगा, जानें कितने बढ़ गए दाम
कंपनी ने Activa 125 तीनों वेरिएंट की कीमतों में 552 रुपये की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने इस स्कूटर को BS6 इंजन के अपग्रेड करके पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया था.
![Honda Activa 125 को खरीदना हुआ महंगा, जानें कितने बढ़ गए दाम Honda Activa 125 receives a marginal price hike all you need to know Honda Activa 125 को खरीदना हुआ महंगा, जानें कितने बढ़ गए दाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/17001312/honda-Activa-125.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने Activa 125 को खरीदना अब महंगा हो गया है. कंपनी ने इस स्कूटर के दाम बढ़ा दिए हैं. अपने 125cc स्कूटर सेगमेंट में यह अच्छा स्कूटर जाना जाता है, इसका मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125 से है. Activa 125, ड्रम, एलॉय और डिस्क में उपलब्ध है.
कंपनी ने इसके तीनों वेरिएंट की कीमतों में 552 रुपये की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने इस स्कूटर को BS6 इंजन के अपग्रेड करके पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया था. डिजाइन के मामले में एक्टिवा 6G की ही तरह है, लेकिन परफॉरमेंस के मामले में उतना बेहतर नहीं है जितना एक्टिवा 6G है. इसलिए स्कूटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा डिमांड में एक्टिवा 6G ही रहता है.
इंजन की बात करें तो Honda Activa 125 में 124 cc का BS6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 8 bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें होंडा ईको टेक्नोलॉडी (HET) और होंडा एनहास्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी देखने को मिलती हैं. कंपनी ने इस स्कूटर में अब नए ACG स्टार्ट सिस्टम के साथ एक वन-टच फंक्शन जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है. Honda Activa 125 में LED हेडलैंप, LED पॉजिशन लाइट्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मेटल बॉडी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
सुजुकी एक्सेस 125 से मुकाबला
Honda Activa 125 का सीधा मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125 से है. दोनों ही स्कूटर बेहतर तो हैं लेकिन एक्सेस 125 ग्राहकों की पहली पसंद है. इस स्कूटर की कीमत 67 हजार रुपये से शुरू होती है. इसमें 125cc का BS6 इंजन लगा है, जोकि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह बेहद प्रैक्टिकल और किफायती स्कूटर है जोकि रोजाना के इस्तेमाल के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होता है.
यह भी पढ़ें
TVS ने बंद किया अपना लोकप्रिय स्कूटर, होंडा एक्टिवा से था मुकाबला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)