Honda Activa H-Smart: होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट की तस्वीरें आईं सामने, नए सुरक्षा फीचर्स से होगी लैस
स्मार्टसेफ फीचर फोब की, बिना चाबी के स्कूटर को लॉक कर देता है, जिससे इसके चोरी होने की संभावना बहुत कम हो जाती है.

Honda Activa: होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया ने कुछ समय पहले ही में अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर मॉडल एक्टिवा 6जी को अपडेट किया है, जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक की फोब के साथ एक नए हाई एंड वेरिएंट एच-स्मार्ट को लाइन अप में जोड़ा गया है. जो कि रेगुलर मॉडल से थोड़ा महंगा है. अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक तस्वीर से पता चलता है कि कंपनी जल्द ही एक्टिवा 125 में भी ऐसा ही अपडेट दे सकती है.
होंडा एक्टिवा 125 एच स्मार्ट में क्या होगा नया?
एक्टिवा 6जी के समान एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट अपडेट में भी एक इलेक्ट्रॉनिक की-फोब दिया जा सकता है. जिसमें कई सुविधाएं मिलती हैं. जिनमें से कुछ फीचर्स एक कार से मिलते जुलते हैं. इसमें मिलने वाले स्मार्टफाइंड फीचर से आप एक बटन को प्रेस करके सभी चार इंडिकेटर्स को फ्लैश करके भीड़ में भी अपने स्कूटर को पहचान सकते हैं. स्मार्टस्टार्ट फीचर से आप रिमोट से ही इस स्कूटर को स्टार्ट कर सकते हैं. इसके स्मार्ट अनलॉक फीचर में आप की फोब का करके हैंडलबार, फ्यूल फिलर कैप और अंडर सीट स्टोरेज यूनिट को अनलॉक कर सकते हैं. स्मार्टसेफ फीचर फोब की, बिना चाबी के स्कूटर को लॉक कर देता है, जिससे इसके चोरी होने की संभावना बहुत कम हो जाती है.
ये बदलाव भी होंगे शामिल
जारी हुई तस्वीर को देखकर यह भी पता चलता है इन बदलावों के साथ, इसके डैशबोर्ड में डिजिटल इनसेट भी अपडेट किया गया है, जिससे आप डिजिटल डिस्प्ले पर स्कूटर के रीयल-टाइम माइलेज, एवरेज माइलेज और फ्यूल टैंक इंडिकेटर की जानकारी को देख सकेंगे.
बढ़ेगी कीमत
फिलहाल एक्टिवा 125 बाजार में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 77,743 रुपये, ड्रम अलॉय की एक्स शोरूम कीमत 81,411 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 84,916 रुपये में है. अभी यह जानकारी स्पष्ट नहीं है कि कंपनी एक्टिवा 6जी की तरह इसके लाइन अप में विस्तार करेगी या पूरे लाइनअप को रिप्लेस करेगी. इस अपडेट की बाद इस स्कूटर की कीमतें बढ़ने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :- देखिए नई हुंडई वरना, होंडा सिटी फेसलिफ्ट और स्कोडा स्लाविया का फुल कंपेरिजन, आप कौन सी खरीदेंगे?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

