Honda Activa 6G भारत में हुआ लॉन्च, डिजाइन में नहीं है नयापन लेकिन है इन खूबियों से लैस
होंडा Activa 6G भारत में दस्तक दे चुका है. इसका सीधा मुकाबला TVS Jupiter से होगा, अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि नया मॉडल ग्राहकों को लुभाता है या नहीं.
नई दिल्ली: होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने भारत में अपना नया Activa 6G स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. यह एक्टिवा का 6th जनरेशन मॉडल है. लेकिन इसके डिजाइन में बहुत ज्यादा नयापन देखने को नहीं मिलता. इसकी एक्स-शो रूम कीमत 63,912 रुपये से शुरू होती है. यह स्कूटर दो वेरियंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में मिलेगा.
नए Activa 6G की कीमत पुराने मॉडल Activa 5G से करीब 8 हजार रुपये ज्यादा है. कंपनी ने इसके इंजन को अपग्रेड किया है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और इंजन के बारे में.
Activa 6G में BS6 कम्प्लायंट 109cc का इंजन दिया, इसमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को शामिल कर दिया है जिसकी मदद से माइलेज में इजाफा होता है क्योकि इंजन को उतना ही फ्यूल मिलता है जितनी जरूरत होती है. यह इंजन 7.68 bhp का पावर और 8.79 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने दवा किया है कि यह पुराने मॉडल की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा.
एक तरफ जहां नया Activa 6G माइलेज के मामले में बेहतर है. वहीं पावर के मामले में यह पुराने मॉडल से पीछे रह जाता है, यानी इस नए स्कूटर में काम पावर मिलेगी, पुराना Activa 5 G का BS4 इंजन 7.96hp का पावर जेनरेट करता है.
डिजाइन के मामले में नए Activa 6G में नयापन नहीं है, लेकिन इसमें कुछ छोटे मोटे बदलाव किये हैं और कुछ फीचर्स को भी शामिल किया है. पुराने मॉडल की तुलना में Activa 6G में नए फ्रंट ऐप्रन और रिवाइज्ड एलईडी हेडलैम्प देखने को मिलते हैं, जबकि इसके पीछे के डिजाइन में भी हल्के फुल्के बदलाव किये हैं. और ये बदलाव इसलिए किये हैं ताकि ग्राहकों को कुछ नयापन देखने को मिले. यह स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
फीचर्स की बात करें तो इस नए स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट हैच ओपनिंग के साथ मल्टी फंक्शन-की जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसमें नया साइलेंट-स्टार्ट ACG मोटर दिया गया है, Activa 5G की तुलना में नए मॉडल का व्हीलबेस ज्यादा है साथ ही इसकी सीट भी लंबी है.नए Activa 6G की बुकिंग शुरू कर दी है. वहीं, स्कूटर की डिलिवरी जनवरी अंत या फिर फरवरी के शुरुआती हफ्ते में होगी.