Upcoming Honda Activa Electric Scooter: घरेलू बाजार की दिग्गज टू व्हीलर कंपनी होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बढ़ते चलन को देखते हुए, अपने होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की पेशकश करने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए ग्राहक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी जल्द ही अपने इस स्कूटर से पर्दा हटा सकती है, जो 9 जनवरी को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2024 में देखने को मिल सकता है. इसके अलावा कंपनी साल 2030 तक अपने 30 नए उत्पाद को लाने को लेकर चल रही है.
पॉपुलर है एक्टिवा
होंडा एक्टिवा घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा डिमांडिंग स्कूटर है. इसलिए कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन के लिए भी इसी रिस्पॉन्स की उम्मीद कर रही है, तो वहीं एक्टिवा स्कूटर को पसंद करने वाले ग्राहक इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे.
ओला से होगा सीधा मुकाबला
इस समय घरेलू बाजार में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा पॉपुलर है, जो बिक्री के मामले में भी टॉप पर है. होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के आते ही इसका सीधा निशाना ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ही होगा.
जापान मोबिलिटी शो में दिख चुकी है झलक
होंडा अपने एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक जापान मोबिलिटी शो में दिखा चुकी है. हालांकि अभी ये तय नहीं है, कि घरेलू बाजार में आने वाला एक्टिवा इलेक्ट्रिक इसी डजाइन के साथ आएगा या इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.
फीचर और स्पेसिफिकेशन
एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर और स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गयी है. इसलिए इस बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है. लेकिन उम्मीद की जा रही है, कि ये भी अपने ICE वेरिएंट की तरह ग्राहकों की उमीदों पर खरा उतर सकता है.
Driving in Fog: वीकेंड पर कार की होने वाली है सवारी, तो ये टिप्स आएंगे काम!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI