Honda Activa Electric Scooter Launching: अगर आप भी आने वाले समय में किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है. दरअसल, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 27 नवंबर को अपनी मोस्ट-अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस ई-स्कूटर का टीजर भी जारी किया है. इसमें अपकमिंग होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट कलस्टर को दिखाया गया है.
होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर सामने आया है कि इसमें 2 राइड मोड-स्टैंडर्ड और स्पोर्ट होंगे. स्टैंडर्ड मोड में इलेक्ट्रिक एक्टिवा सिंगल चार्ज पर 104 किमी की रेंज देगी. इसका मतलब यह है कि स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर स्टैंडर्ड मोड में 104 किमी तक चलेगा. वहीं स्पोर्ट मोड में ज्यादा स्कूटर ज्यादा पावर की खपत करेगा, जिसकी वजह से इसकी रेंज काफी कम हो सकती है.
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के फीचर्स और कीमत
इसके साथ ही स्कूटर का मीटर बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह पूरी तरह से डिजिटल होने वाला है, जोकि स्कूटर चलाने वाले राइडर्स के स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो सकेगा. कंपनी की ओर से पेश किए गए टीजर से सामने आया है कि होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक वेरिएंट वाइज कई सारे डिस्प्ले ऑप्शन के साथ आएगा. इसके साथ ही टीजर इमेज में 2 अलग-अलग डिजिटल डिस्प्ले दिखाई दे रहे हैं जोकि एक्टिवा इलेक्ट्रिक के डिफरेंट ट्रिम्स के लिए होंगे.
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक वेरिएंट में राइडर को इंटीग्रेटेड नेविगेशन की सुविधा मिलने वाली है जो आसानी से रास्ता खोजने में मदद करेगी. इसके अलावा राइडर म्यूजिक को भी अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा अपकमिंग एक्टिवा में ग्राहकों को डुअल राइडिंग मोड्स मिलेंगे, जिसमें स्पोर्ट्स और स्टैंडर्ड शामिल होने वाला है. इसके अलावा ग्राहकों को बैटरी परसेंटेज और पावर की खपत के रियल टाइम अपडेट्स भी मिलने वाले हैं. इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से 1 लाख 20 हजार रुपये तक हो सकती है.
यह भी पढ़ें:-
लगातार बढ़ रही Mahindra Thar की डिमांड, इतने टाइम में बिकीं 2 लाख से ज्यादा यूनिट, जानें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI