भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी होंडा एक्टिवा ने भारत में 20 साल पूरे कर लिए हैं. कंपनी ने इस खास मौके पर एक्टिवा एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है. इस खास स्कूटी की कीमत 66,816 रुपये रखी गई है. इस स्कूटी को स्टैंडर्ड और डीलक्स दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके डीलक्स वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 68,316 रुपए है. एक्टिवा के इस एनिवर्सरी एडिशन की कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले 1500 रुपये ज्यादा है.


20 सालों में बनी लाखों लोगों की पसंद
दरअसल होंडा ने 20 साल पहले 2001 में पहली एक्टिव लॉन्च की थी. देखते ही देखते ये भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी बन गई. होंडा हर साल नेक्स्ट जनरेशन एक्टिवा मार्केट में उतारती है. भारत में अब तक इसकी 22 लाख से ज्यादा यूनिट की सेल हो चुकी है. हीरो स्प्लेंडर बाइक के बाद ये भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर है.


एनिवर्सरी एडिशन में ये है खास
एक्टिवा के एनिवर्सरी एडिशन का लुक में बदलाव किया गया है. ये दो कलर ऑप्शन पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और मैट मट्युर ब्राउन मेटेलिक में अवेलेबल है. इसके साइड में गोल्ड कलर का एक्टिवा बैज दिया गया है. इसके फ्रंट और साइड में व्हाइट और यलो कलर के लंबे स्ट्रिप्स दिए गए हैं. इसमें ब्लैक स्टील व्हील्स और ब्लैक क्रैंककेस कवर दिया गया है.


इंजन में किया No Change
कंपनी ने एक्टिवा के इंजन में कोई चेंज नहीं किया है. इसमें एक्टिवा 6G में पहले से मिल रहे BS6 कंप्लायंट 109.5cc का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर इंजन का यूज किया गया है. ये इंजन 7.79 PS की पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें LED हेडलाइट्स, 12-इंच फ्रंट व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इंडियन मार्कट में इसका मुकाबला टीवीएस जूपिटर (64,077 - 70,802 रुपए) और हीरो मैस्ट्रो एज 110 (61,450 - 62,950 रुपये) से होगा.


ये भी पढ़ें


धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई Suzuki V-Strom 650XT BS6, इस बाइक को देगी कड़ी टक्कर

2021 की शुरुआत में लॉन्च होगी TATA Gravitas SUV, दमदार फीचर्स के साथ इन कारों को देगी टक्कर

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI