Sales Report: FY25 के तीन महीने में हुई करीब 50 लाख टू-व्हीलर्स की सेल, टॉप पर रहा Honda का ये स्कूटर
Two-Wheeler Sales Report in FY25: दो पहिया वाहनों की सेल्स रिपोर्ट सामने आई है. अप्रैल-जून के महीने में करीब 50 लाख टू-व्हीलर्स की सेल हुई है. इसमें 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स स्कूटर के शामिल हैं.
Two-Wheeler Sales Report: ऑटोमोबाइल सेक्टर में टू-व्हीलर सेगमेंट की सेल में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है. इस वित्त वर्ष 2024-25 के पहले क्वार्टर की टू-व्हीलर की सेल्स रिपोर्ट सामने आई है. इन तीन महीनों में टोटल 4.98 मिलियन यूनिट्स की सेल हुई है. इन टू-व्हीलर्स में 33 फीसदी स्कूटर शामिल हैं. टू-व्हीलर्स में 3.19 मिलियन बाइक की सेल हुई है. वहीं 1.66 मिलियन यूनिट्स स्कूटर के शामिल हैं. Mopeds के 1,22,715 मॉडल की बिक्री भी टू-व्हीलर की सेल्स रिपोर्ट में शामिल है.
टू-व्हीलर्स की सेल में हुई बढ़ोतरी
बाइक्स की 3.19 मिलियन यूनिट्स की सेल से पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के पहले क्वार्टर की तुलना में इस बार 17 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं Mopeds की बिक्री में 16 फीसदी की बढ़त हुई है. टू-व्हीलर्स की इस सेल में जहां 64 फीसदी बाइक बिकी हैं. वहीं करीब 33 फीसदी स्कूटर्स का हिस्सा है.
स्कूटर का छाया मार्केट में क्रेज
वित्त वर्ष 2024-25 के पहले क्वार्टर में होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) मार्केट लीडर के रूप में सामने आया है. इस समय अंतराल में होंडा की 7,94,835 यूनिट्स की सेल हुई है. करीब 8 लाख वाहनों की सेल के साथ होंडा ने पिछले वित्त वर्ष के पहले क्वार्टर की तुलना में 35 फीसदी की बढ़त हासिल की है.
होंडा के इस स्कूटर का छाया क्रेज
होंडा के एक्टिवा (Activa) स्कूटर की डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा है. इसका 110 cc और 125 cc वेरिएंट काफी पॉपुलर है. इस स्कूटर की हाई डिमांड होने के चलते होंडा का मार्केट शेयर 478 फीसदी हो गया है, जो कि पिछले साल 45 फीसदी था.
दूसरे नंबर पर रही TVS
होंडा के बाद दूसरे नंबर पर स्कूटर सेगमेंट में टीवीएस मोटर कंपनी का नाम है. टीवीएस के इस पहले क्वार्टर में 3,86,633 यूनिट्स की सेल हुई है. इसमें जुपिटर और NTorq के 3,37,469 मॉडल शामिल हैं. वहीं टीवीएस iQube के 49,164 मॉडल्स बिके हैं. टीवीएस का मार्केट शेयर पिछले साल तक 24.65 फीसदी था. वहीं अब ये घटकर 23 फीसदी हो गया है.
ये भी पढ़ें
Tata Curvv: टाटा कर्व ईवी 7 अगस्त को होगी लॉन्च, पेट्रोल-डीजल वेरिएंट भी रखेंगे कदम