Best Scooter In India: भारतीय बाजार में कई तरह के स्कूटर शामिल हैं. लेकिन लोग ज्यादातर ऐसे स्कूटर लेना पसंद करते हैं जिनका माइलेज बेहतर हो और कीमत में भी सस्ते हों. होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर, दोनों ही स्कूटर इन दोनों बातों पर सटीक बैठते हैं. ये दोनों ही टू-व्हीलर मोस्ट सेलिंग स्कूटर हैं. होंडा और टीवीएस के इन मॉडल की मार्केट में डिमांड भी काफी रहती है.
होंडा एक्टिवा (Honda Activa)
होंडा एक्टिवा एक बेहतर माइलेज देने वाला टू-व्हीलर है. इस स्कूटर में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है. इस स्कूटर के इंजन के साथ ऑटोमेटिक (V-matic) ट्रांसमिशन भी जुड़ा है. एक्टिवा में लगे इस इंजन से 5.77 kW की पावर मिलती है और 8.90 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. होंडा के इस स्कूटर में 1260 mm का व्हीलबेस और 162 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है.
Activa की माइलेज और कीमत
होंडा एक्टिवा 51.23 kmpl की माइलेज देने का दावा करता है. इस स्कूटर के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5.3 लीटर की है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर ये स्कूटर करीब 270 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. होंडा के इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 76,684 रुपये से शुरू होती है और 82,684 रुपये तक जाती है. देश के बाकी शहरों में इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.
टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)
टीवीएस जुपिटर के इंजन की बात करें तो इसमें सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. स्कूटर में लगे इस इंजन से 6,500 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 9.8 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस स्कूटर में CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा है. इस टू-व्हीलर के फ्रंट में 220 mm के डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm के ड्रम ब्रेक लगे हैं.
Jupiter की माइलेज और कीमत
टीवीएस जुपिटर की ARAI सर्टिफाइड माइलेज 53 kmpl है. ये स्कूटर 5.1 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर इसे भी करीब 270 किलोमीटर तक ले जाया जा सकता है. टीवीएस जुपिटर की एक्स-शोरूम प्राइस 74,691 रुपये से शुरू है.
कौन सा स्कूटर है बेहतर?
होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर, इन दोनों ही स्कूटर के माइलेज पर नजर डालें तो दोनों ही टू-व्हीलर की माइलेज 50 kmpl के करीब है. इसके साथ ही दोनों स्कूटर की कीमत में भी ज्यादा फर्क नहीं है. स्कूटर के लुक और कलर को देखते हुए दोनों में से किसी भी मॉडल को खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें
77 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में देती है कितनी रेंज? एबीपी न्यूज़ के रिव्यू में पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI