सिर्फ 10 हजार रुपये में घर लाएं Honda Activa, हर महीने बनेगी इतने की EMI
Honda Activa on EMI: कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर 50 किमी तक का माइलेज देता है. होंडा एक्टिवा में 109.51 सीसी का इंजन मिलता है, जोकि 7.79 पीएस की मैक्स पावर और 8.84 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
![सिर्फ 10 हजार रुपये में घर लाएं Honda Activa, हर महीने बनेगी इतने की EMI Honda Activa on Road Price Down Payment 10 Thousand Rupees BIke Loan Details know here सिर्फ 10 हजार रुपये में घर लाएं Honda Activa, हर महीने बनेगी इतने की EMI](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/06/5c19846de80915be62a7eac6a0bc460b1730871239086706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Honda Activa on Down Payment and EMI: इंडियन मार्केट में स्कूटर की एक अलग पॉपुलेरिटी है. अगर इस वक्त सबसे लोकप्रिय स्कूटर की बात की जाए तो ये होंडा एक्टिवा है. यह स्कूटर किफायती होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी देता है. अगर आप भी होंडा एक्टिवा खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको होंडा एक्टिवा खरीदने के लिए EMI प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.
होंडा एक्टिवा की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 76 हजार 684 रुपये से लेकर 82 हजार 684 के बीच है. इसके टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह 92 हजार 854 रुपये होगी. एक्टिवा तीन वेरिएंट में आपको बिक्री के लिए मिल जाएगी.
कितने डाउन पेमेंट पर मिल जाएगा यह स्कूटर?
अगर आप होंडा एक्टिवा के बेस मॉडल को 10 हजार रुपये के डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं तो आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी 80 हजार रुपये के करीब लोन देगी, जिसपर आपको 9.7 फीसदी ब्याज देना होगा. 5 सालों के लिए यह लोन लेने पर आपको हर महीने 2500 रुपये की EMI देनी होगी. आप बैंक को 5 सालों में कुल 92 हजार 900 रुपये चुकाएंगे.
Activa का पावरट्रेन और मार्केट में मुकाबला
होंडा ने अपने इस स्कूटर में 109.51 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 7.79 पीएस की मैक्स पावर और 8.84 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कंपनी के अनुसार ये स्कूटर 50 किमी तक का माइलेज प्रदान करती है. वहीं इसमें ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. इस स्कूटर का वजन करीब 109 किलोग्राम है.
इतना ही नहीं इस स्कूटर में एनॉलॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, पैंसेजर फुटरेस्ट, ईएसपी तकनीक और शटर लॉक दिया हुआ है. साथ ही इस स्कूटर में 5.3 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी मौजूद है. बाजार में यह स्कूटर टीवीएस ज्यूपिटर (TVS Jupiter) और सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) जैसे स्कूटर्स को सीधी टक्कर देती है.
यह भी पढ़ें:-
रॉयल एनफील्ड का धमाका! लॉन्च की दो शानदार बाइक्स, Bear 650 या Classic 650 कौन सी खरीदेंगे आप?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)