TVS Jupiter को पछाड़ इस स्कूटर ने लोगों को बनाया दीवाना, कीमत 80 हजार से भी कम
होंडा एक्टिवा ने देश में अव्वल स्थान हासिल किया है. जून 2024 में इस स्कूटरर के करीब 2.33 लाख यूनिट्स की सेल हुई है. यह इस स्कूटर की बिक्री में करीब 78 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी है.
Honda Activa: होंडा के टू व्हीलर देश में काफी कमाल करते हैं. होंडा की बाइक्स से लेकर स्कूटर तक भारतीय लोगों को काफी पसंद आते हैं. इसी बीच होंडा एक्टिवा ने फिर से एक कमाल कर दिया है. इस स्कूटर ने टीवीएस ज्यूपिटर (TVS Jupiter) को पछाड़ बिक्री में अव्वल स्थान हासिल कर लिया है. होंडा एक्टिवा (Honda Activa) को देश में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक काफी पसंद किया जाता है.
Honda Activa
दरअसल, होंडा एक्टिवा ने देश में अव्वल स्थान हासिल किया है. जून 2024 में इस स्कूटरर के करीब 2.33 लाख यूनिट्स की सेल हुई है. यह इस स्कूटर की बिक्री में करीब 78 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी है. होंडा एक्टिवा में 109 सीसी का इंजन दिया हुआ है.
ये इंजन 7.73 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कंपनी के अनुसार ये स्कूटर करीब 47 किमी प्रति लीटर का एआरएआई प्रमाणित माइलेज प्रदान करता है. साथ ही इसका वजन करीब 106 किलोग्राम है. वहीं इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया हुआ है. होंडा एक्टिवा में 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई गई है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 78 हजार रुपये से शुरू होकर 84 हजार रुपये तक जाती है.
TVS Jupiter
टीवीएस ज्यूपिटर कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर माना जाता है. जून 2024 में टीवीएस ज्यूपिटर को करीब 72,100 लोगों ने खरीदा है. यह स्कूटर की बिक्री में 12 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी है. इस स्कूटर में कंपनी ने 109 सीसी का इंजन प्रदान कराया है. ये इंजन 7.7 बीएचपी की पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
कंपनी के अनुसार ये स्कूटर 48 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं स्कूटर में 78 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है. इसके अलावा टीवीएस ज्यूपिटर में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है. इस स्कूटर का वजन करीब 107 किलोग्राम है. टीवीएस ज्यूपिटर की एक्स शोरूम कीमत 77 हजार रुपये से शुरू होकर 92 हजार रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें: Honda Shine Finance Plan: 65 हजार रुपये बाइक को 10 हजार देकर ले आएं घर, जानें कितनी बनेगी EMI