(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Honda Activa: जीरो डाउन पेमेंट पर मिल रही है होंडा एक्टिवा, मिल रहा है भारी डिस्काउंट
इस दीवाली घर जीरो डाउन पेमेंट पर घर ले आइए होंडा एक्टिवा स्कूटर, देखें फाइनेंस की पूरी डिटेल.
Honda Activa Scooter: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया इस दिवाली ग्राहकों को अपनी एक्टिवा स्कूटर की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है. इस स्कूटर को आप फाइनेंस प्लान के तहत भी खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी.
Honda Activa Discount offer
होंडा मोटर्स इस दीवाली के अवसर पर अपनी एक्टिवा स्कूटर के पूरे रेंज पर ग्राहकों को 5% का डिस्काउंट ऑफर दे रही है, जो कि अधिकतम 5,000 रूपये तक मान्य है. यह ऑफर 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा.
Honda Activa Finance Plan
आप होंडा एक्टिवा को इस ऑफर डिस्काउंट के साथ ही स्पेशल फाइनेंस प्लान के तहत भी खरीद सकते हैं. इस ऑफर के तहत आप जीरो डाउन पेमेंट और नो कॉस्ट ईएमआई पर इस स्कूटर की खरीदारी कर सकते हैं. लेकिन इस ऑफर का लाभ लेने और ईएमआई बनवाने बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, वन कार्ड और फेडरल बैंक का डेबिट और क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है.
Honda Activa Price
होंडा एक्टिवा 100 सीसी इंजन वाले बेस वैरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 73,086 रूपये है, जबकि इसका टॉप मॉडल 76,587 रूपये में मिलता है. वहीं इसका 125 सीसी इंजन वाला वेरिएंट 77,062 रूपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, और इसका टॉप मॉडल 84,235 रूपये का मिलता है.
Honda Activa 6G Engine
होंडा एक्टिवा 6 जी में 109.51 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि 7.79 PS की पावर और 8.84 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. स्कूटर में इस इंजन के लिए एसीजी स्टार्टर और इंजन किल स्विच भी मिलता है.
Honda Activa 125 Engine
Activa 125 स्कूटर में एक 123.9 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 8.29 PS की पावर और 10.3 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. इस इंजन में भी स्टार्ट स्टॉप सिस्टम और साइलेंट स्टार्टिंग फीचर मिलता है. साथ ही इसमें एससीजी स्टार्टर जनरेटर भी मिलता है.