Honda Activa Smart: 23 जनवरी को लॉन्च होगी नई होंडा एक्टिवा स्मार्ट, जानिए क्या होगी खासियत
होंडा के इस नए स्कूटर का मुकाबला TVS Jupiter से होगा, जिसकी शुरुआती एक्स कीमत 73,097 रुपये है, और इसका टॉप मॉडल 87,923 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
![Honda Activa Smart: 23 जनवरी को लॉन्च होगी नई होंडा एक्टिवा स्मार्ट, जानिए क्या होगी खासियत Honda Activa Smart Honda Motorcycle and Scooters will launch Activa Smart scooter on January Honda Activa Smart: 23 जनवरी को लॉन्च होगी नई होंडा एक्टिवा स्मार्ट, जानिए क्या होगी खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/987e957f7c2d062d9002aa5a315990de1673942496611456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming Scooters: होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया ने इस महीने 23 तारीख को नई होंडा एक्टिवा स्मार्ट को लॉन्च करने की घोषणा की है. यह स्कूटर कंपनी की एक्टिवा का एक स्मार्ट एडिशन होगा. फिलहाल एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला पेट्रोल स्कूटर स्कूटर है.
क्या होगा बदलाव?
नई होंडा एक्टिवा स्मार्ट का भार मौजूदा एक्टिवा के स्टैंडर्ड और डीएलएक्स से करीब 1 किलोग्राम कम है. फिलहाल इस स्कूटर के बारे में कंपनी ने अधिक जानकारी को शेयर नहीं किया है. इसके बारे में पूरी डिटेल इसकी लॉन्चिंग के समय ही मिल पाएगी. अभी बाजार में उपलब्ध इसके मौजूदा वैरिएंट में लगा इंजन 7.79hp की पॉवर जेनरेट करता है, जबकि नए वैरिएंट में 7.84hp की पॉवर मिलेगी.
क्या है 'स्मार्ट'?
इस स्कूटर के नाम में जोड़ा गया स्मार्ट शब्द एक नए एंटी-थेफ्ट सिस्टम के लिए हो सकता है, जिसके इस नए स्कूटर में मिलने की संभावना है. यह Honda Ignition Security System या H.I.S.S का किफायती एडिशन हो सकता है, जो कंपनी की महंगी बाइक में देखने को मिलता है. इस नए एंटी-थेफ्ट सिस्टम से लैस होकर यह स्कूटर शाइन जैसी अन्य होंडा बाइक की श्रेणी में शामिल हो सकता है.
टीवीएस जुपिटर से होगा मुकाबला
होंडा के इस नए स्कूटर का मुकाबला TVS Jupiter से होगा, जिसकी शुरुआती एक्स कीमत 73,097 रुपये है, और इसका टॉप मॉडल 87,923 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. बाजार में इसके 6 वेरिएंट और 16 कलर ऑप्शंस मौजूद हैं. TVS Jupiter में 109.7cc BS6 इंजन मिलता है, जो 7.77 bhp की पॉवर और 8.8 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसमें फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स पर ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. इस स्कूटर का वजन 107 किलोग्राम और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 6 लीटर है.
यह भी पढ़े :- इलेक्ट्रिक और पेट्रोल वर्जन में आएगी टाटा सिएरा, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन से होगा मुकाबला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)