(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फेस्टिव सीजन में Honda Amaze और WR-V के नए एडिशन हुए लॉन्च, जानें क्या है कीमत
इन दोनों कारों के VX वेरिएंट (पेट्रोल और डीजल इंजन) पर बेस्ड है. इन्हें कई प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है. ये कई कलर ऑप्शन में अवेलेबल हैं.
इस फेस्टिव सीजन कई नई कारें भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं. वहीं होंडा कार्स इंडिया ने भी अपनी दो कारों Amaze और एसयूवी WR-V का एक्सक्लूसिव एडिशन पेश किया है. नया एडिशन इन दोनों कारों के VX वेरियंट (पेट्रोल और डीजल इंजन) पर बेस्ड है. इन्हें कई प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है. ये कई कलर ऑप्शन में अवेलेबल हैं. इन कारों के जरिए कंपनी फेस्टिव सीजन में ज्यादा से ज्यादा बिक्री करना चाहेगी.
Honda Amaze के स्पेशल एडिशन की कीमत Honda Amaze के नए एक्सक्लूसिव एडिशन की बात करें तो यह एडिशन पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन में भी पेश किया गया है. पेट्रोल वेरिएंट के मैनुअल ट्रांसमिशन की प्राइस 7,96,000 रुपये और CVT ट्रांसमिशन की प्राइस 8,79,000 रुपये रखी गई है. वहीं डीजल वेरिएंट के मैनुअल ट्रांसमिशन की प्राइस 9,26,000 रुपये और CVT ट्रांसमिशन के दाम 9,99,000 रुपये तय की गई है.
Honda WR-V के स्पेशल एडिशन की कीमत इसके अलावा Honda WR-V सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में पेश की गई है. पेट्रोल इंजन वाले एक्सक्लूसिव एडिशन के दाम 9,69,900 रुपये और डीजल इंजन वाले एक्सक्लूसिव एडिशन की प्राइस 10,99,900 रुपये तय की गई है.
अलग हैं फीचर्स बता दें कि इन Exclusive Editions कारों में स्टैंडर्ड वेरिएंट से अलग फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें क्रोम गार्निश्ड ग्रिल और फॉग लैंप, एक्सक्लूसिव एडिशन बॉडी ग्राफिक्स, प्रीमियम सीट कवर, स्टेप इल्यूमिनेशन और फ्रंट फुट लाइट, और एक्सक्लूसिव एडिशन एम्ब्लम जैसे फीचर्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
इस दिवाली घर लाना चाहते हैं नई कार तो 10 लाख रुपये के अंदर ये हैं बेस्ट ऑप्शंस भारत में MG Gloster ने मचाई धूम, तीन हफ्तों के भीतर ही बुक हुई इतनी गाड़ियां