नई दिल्ली: इस साल देश में अप्रैल से सिर्फ BS6 वाहनों की ही बिक्री होगी, ऐसे में सभी ऑटो कंपनियां अपने BS4 वाहनों को BS6 इंजन में अपग्रेड करने में जुटी हैं. इसी बीच होंडा कार्स इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार Amaze को अब BS6 इंजन में लॉन्च कर दिया है. होंडा का Amaze का सीधा मुकाबला हुंडई Aura, मारुति सुजुकी डिजायर और फोर्ड एस्पायर से होगा.
BS6 होंडा Amaze की कीमत
बात कीमत की करें तो नई BS6 होंडा Amaze के पेट्रोल इंजन की कीमत 6.10 लाख रुपये से लेकर 7.93 लाख रुपये के बीच है, यह कीमत इसके मैन्युअल गियरबॉक्स की है. इसके अलवा अब पेट्रोल इंजन-सीवीटी गियरबॉक्स वेरियंट की कीमत 7.72 लाख रुपये से लेकर 8.76 लाख रुपये हो गई है.
वहीं बात BS6 Amaze के डीजल मॉडल की करें तो इसकी कीमत अब 7.56 लाख से 9.23 लाख रुपये हो चुकी है, जोकि इसके मैन्युअल वर्जन की कीमत है. इसके अलावा डीजल-सीवीटी वर्जन की कीमत 8.92 लाख रुपये से 9.96 लाख रुपये हो गई है. नए एमिशन नॉर्म्स में अपग्रेड होने के बाद कार की कीमत भी बढ़ गई है.
पेट्रोल इंजन
कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 90hp की पावर और 110Nm टॉर्क देता है, लेकिन यही इंजन BS6 में अपग्रेड में होने के बाद इसकी माइलेज कम हो गई है. क्योंकि BS4 इंजन जहां 19.5 kmpl की माइलेज (मैन्युअल) देता था वहीं अब यह 18. kmpl की माइलेज देता है. इसके अलावा सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पहले माइलेज 19 kmpl थी, लेकिन यह 18.3 kmpl हो गई है.
डीजल इंजन
बात कार के डीजल इंजन की करें तो यह 1.5-लीटर के साथ है, जो 100hp की पावर और 200Nm का टॉर्क देता है. जबकि सीवीटी गियरबॉक्स में यह इंजन 80hp पावर और 160Nm टॉर्क देता है. इसका मैन्युअल गियरबॉक्स 2.7 kmpl की माइलेज जबकि सीवीटी गियरबॉक्स 2.8 kmpl की माइलेज कम हुई है. कंपनी नें पेट्रोल और डीजल इंजन को BS6 में अपग्रेड जरूर किया है पर मकैनिकल या कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI