(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
10 Year’s of Honda Amaze: 10 सालों में पांच लाख से ज्यादा घरों में पहुंच गयी होंडा अमेज, जान लीजिये क्यों इतनी खास है ये कार
Honda Amaze: पिछले 10 सालों में इस कार के 5.3 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कुल बिक्री का 53 प्रतिशत है. ये कार अपनी पहली लॉन्चिंग 2013 से ही E20 फ्यूल बेस्ड इंजन के साथ मौजूद है.
Honda Amaze Sedan Car: भारत में 2013 में लॉन्चिंग के बाद से होंडा अमेज सेडान सेगमेंट में अपना रुतबा कायम किये हुए है. ये कार भारतीय बाजार में 10 साल पूरे कर चुकी है. पहली जेनरेशन होंडा अमेज कंपनी की ही हैचबैक कार ब्रियो पर आधारित थी, जिसे भारत जैसे उभरते हुए बाजारों के लिए ही खासतौर पर तैयार किया गया था. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही विकल्प में उपलब्ध है. इसे अपनी पसंद के मुताबिक, मेनुअल और ऑटोमेटिक किसी भी विकल्प में खरीदा जा सकता है.
2018 में आयी सेकंड जेनरेशन
होंडा ने भारत में इस कार के सेकंड जेनरेशन को 2018 में लॉन्च किया था, जिसे पूरी तरह एक नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया था. कुल मिलकर, अब ये कार अपनी कीमत, इंजन, माइलेज, केबिन फीचर्स जैसी चीजों की वजह से भारतीय बाजार में अपनी जगह बना चुकी थी और ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो रही थी. वहीं बीच-बीच में इसमें होने वाले अपडेट्स ने इसे लगातार अन्य गाड़ियों से मुकाबले में बनाये रखा.
इतने सालों में इस कॉम्पैक्ट सेडान कार में कई अपडेट्स किया गया, जिसमें इस कार को कई नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी मिली. ग्राहकों द्वारा इस इस कार को पसंद करने की एक वजह इसका शानदार स्पेस वाला केबिन भी है.
कंपनी की सेल में बड़ी हिस्सेदार बनी ये कार
2020 में कोविड-19 की वजह से हुई मुश्किलों के बाद भी कंपनी अपनी इस कार की 29,000 यूनिट्स की बिक्री करने में कामयाब रही. जिसकी वजह से उस समय ये कार भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में अपनी जगह बना पायी. जिसमें इसके पेट्रोल वेरिएंट की अहम अच्छी बिक्री देखने को मिली. हालांकि डीजल वेरिएंट भी काफी अच्छी संख्या में बिके.
कंपनी पिछले 10 सालों में इस कार के 5.3 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कंपनी की कुल बिक्री का 53 प्रतिशत है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि, ये कार अपनी पहली लॉन्चिंग 2013 से ही E20 फ्यूल बेस्ड इंजन के साथ मौजूद है.
इनसे होता है मुकाबला
होंडा की अमेज कार का मुकाबला घरेलू बाजार में डिजायर, एस्पायर, टिगोर और ऑरा जैसी सेडान कारों से होता है.
यह भी पढ़ें- Citroen C3 Export: ASEAN और African देशों में बिकेगी 'मेड इन इंडिया' सिट्रोएन सी3, एक्सपोर्ट हुआ शुरू