लॉन्चिंग से पहले ही सामने आ गया Honda Amaze का नया लुक, Elevate और City का कॉम्बिनेशन है ये कार
Honda Amaze Facelift Spy Shots: होंडा अमेज फेसलिफ्ट का नया लुक सामने आ गया है. 4 दिसंबर को इस कार को ऑफिशियली रिवील किया जाएगा. होंडा की इस कार में ADAS का फीचर भी मिल सकता है.
Honda Amaze Facelift New Look: होंडा अमेज का नया लुक सामने आ गया है. इस कार को देखने से लग रहा है कि ये होंडा सिटी का छोटा वर्जन है. ऑटोमेकर्स ने होंडा अमेज के लुक में बड़ा बदलाव किया है. इतना ही नहीं होंडा अमेज अब तक जिस प्लेटफॉर्म पर बन रही थी, उसे भी बदल दिया गया है. ये कार भी अब सिटी प्लेटफॉर्म पर ही बनाई गई है. अमेज फेसलिफ्ट फ्रंट से दिखने में होंडा एलिवेट (Elevate) की तरह लग रही है.
होंडा अमेज फेसलिफ्ट का लुक
होंडा अमेज फेसलिफ्ट का केवल मॉडल ही सिटी की तरह नहीं है, बल्कि इस कार का रंग भी दिया गया है. ये कार ऑब्सिडियन ब्लू पर्ल कलर में आई है, जो कि होंडा अमेज के लिए एक नया कलर वेरिएंट है. ये नई कार 4 दिसंबर को रिवील की जा सकती है. इस गाड़ी में एलिवेट की तरह बड़ी ग्रिल लगाई गई है. इसके साथ ही स्लिम LED हेडलैम्प्स भी लगे हैं, जिससे ये कार इसके पुराने मॉडल की तुलना में दिखने में बड़ी लगती है. होंडा की इस कार की साइड प्रोफाइल भी बेहतर हुई है, जिससे ये पूरी तरह से सेडान की तरह लग रही है.
नई Amaze की पावर
नई होंडा अमेज में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है. इस गाड़ी के इंजन के साथ में CVT और मैनुअल गियर बॉक्स का ऑप्शन भी मिल सकता है. ये कार ADAS फीचर के साथ मार्केट में आ सकती है. इस सेगमेंट की ये पहली कार है, जिसमें ये फीचर जोड़ा गया है. इस गाड़ी का इंटीरियर भी एलिवेट की तरह है. लेकिन इस सेडान में लगी टचस्क्रीन सिटी या एलिवेट की तुलना में कुछ छोटी है. होंडा अमेज फेसलिफ्ट सेडान कारों के खरीदार के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है.
यह भी पढ़ें
Mahindra की कार में पार्किंग के लिए पहली बार आया ऐसा फीचर! अब रिमोट के जरिए पार्क होगी आपकी गाड़ी