Honda Amaze: होंडा मोटर्स ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से अपने सेगमेंट आखिरी डीजल सेडान के तौर पर मौजूद अमेज को हटा दिया है. यह मॉडल बाजार में हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर और मारूति डिजायर को टक्कर देता है.
क्यों बंद हुई होंडा अमेज डीजल
देश में अप्रैल 2023 से में रियल ड्राइविंग एमिशन यानि RDI के नए मानकों के प्रभावी होने के बाद सभी वाहनों को इन उत्सर्जन नियमों का पालन करना अनिवार्य है. इसके अनुसार डीजल इंजन से चलने वाले वाहनों को अपग्रेड करना काफी खर्चीला है. अमेज का डीजल वेरिएंट अपने सेगमेंट में इकलौता डीजल मॉडल होने के कारण बहुत कम बिक्री के साथ बाजार में मौजूद था, जिस कारण अब इसे बंद कर दिया गया है.
अन्य डीजल मॉडल्स की भी बंद होगी बिक्री
फिलहाल होंडा मोटर्स भारत में केवल दो डीजल कारों की बिक्री करती है, जिसमे WR-V और 5th जेन सिटी शामिल है. लेकिन इन कारों को भी जल्द बंद कर दिया जाएगा. होंडा ने पहली बार अमेज़ के साथ भारत में 1.5-लीटर डीजल इंजन को पेश किया था. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 100 hp की पॉवर और 200 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. जबकि CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह इंजन 80 hp की पॉवर और 160 Nm का टार्क जेनरेट करता है.
जारी रहेगा Amaze पेट्रोल वेरिएंट
होंडा अमेज़ अब केवल 90hp/110Nm के आउटपुट वाले 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इसके ई, एस और वीएक्स जैसे ट्रिम्स उपलब्ध हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये से 9.48 लाख रुपये के बीच है.
जल्द आएगी नई एसयूवी
होंडा ने हाल ही में अपनी जल्द आने वाली एसयूवी का टीज़र जारी किया था, जो इस साल गर्मियों तक पेश हो सकती है और इसकी लॉन्चिग फेस्टिवल सीजन में हो सकती है.
यह भी पढ़ें :- महिंद्रा थार को टक्कर देने आई मारूति जिम्नी, इस अंतर के कारण पड़ेगा बिक्री पर प्रभाव
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI