Honda Motors: जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा कार्स इंडिया भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा को चुनौती देने के लिए एक मिड साइज एसयूवी और एक सब-4 मीटर सेगमेंट की कार को तैयार कर रही है. यह खबर काफी पहले से ही चर्चा में है. कंपनी की नई एसयूवी के इस साल गर्मियों में आने की संभावना है. साथ ही कंपनी बाजार में अपनी मौजूदा कॉम्पैक्ट सेडान का भी न्यू जेनरेशन अपग्रेडेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह कार साल 2024 तक बाजार में आ सकती है.
कैसा होगा डिजाइन?
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2024 होंडा अमेज, एक मॉडिफाइड वर्जन प्लेटफार्म पर आधारित होगी. जिसका उपयोग कंपनी अपनी आने वाली नई मिड साइज एसयूवी के लिए भी करेगी. इस नई अमेज में कई कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलेंगे. इस कार का डिजाइन ग्लोबल मार्केट में मौजूदा होंडा एकॉर्ड सेडान से प्रेरित हो सकता है.
कैसे होगें फीचर्स?
इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक नया इंटीरियर लेआउट दिया जा सकता है. जिसमें नई एकॉर्ड और एचआर-वी एसयूवी के कई फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं. इस कार में फीचर्स के तौर पर लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. फिलहाल इस कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, एलईडी फॉग लैंप, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, रियर व्यू कैमरा, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक फ़ंक्शन, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, कप होल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कैसा होगा इंजन?
नई होंडा अमेज़ के इंजन सेटअप की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. यह इंजन 90bhp की पॉवर और 110Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें एक 5-स्पीड मैनुअल और एक CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है. अप्रैल 2023 में लागू होने वाले नए आरडीई मानदंडों के कारण इस कार मौजूदा 1.5 लीटर डीजल इंजन वैरिएंट अब उपलब्ध नहीं होगा.
हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट से होगा मुकाबला
नई हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट में 83PS/114Nm आउटपुट जेनरेट करने वाला एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है. इस कार में सीएनजी का भी विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें :- जनवरी में हुंडई और किआ की सेल्स में हुआ जबरदस्त इजाफा, बेच डालीं इतनी कारें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI