Know Your Car: चाहिए एक स्टाइलिश कॉम्पैक्ट सेडान कार, तो होंडा का ये मॉडल हो सकता है आपके लिए बेहतरीन विकल्प
Honda Amaze Rivals: होंडा की मिड साइज सेडान अमेज़ का भारतीय बाजार में टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा और मारुति सुजुकी डिज़ायर से मुकाबला होता है. टाटा टिगोर में एक 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है.
Honda Amaze Sedan: देश में लगभग हर सेगमेंट में कारों की खूब बिक्री होती है. जिसमें एसयूवी और हैचबैक कारों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. हालांकि सेडान सेगमेंट की कारों को भी बहुत से लोग पसंद करते हैं, क्योंकी इसमें अधिक स्पेस के साथ ज्यादा आरामदायक सुविधाएं मिलती हैं.. इस सेगमेंट में भारतीय बाजार में बहुत से मॉडल्स मौजूद हैं. ऐसे में यदि आप भी एक कॉम्पैक्ट सेडान कार खरीदना चाहते हैं, जिसमें बेहतरीन सुविधाओं के साथ कीमत भी कम हो, तो आज हम आपको बताने जा रहे होंडा की अमेज के बारे में, जो आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. होंडा अमेज़ की भारतीय बाजार में कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.60 लाख रुपये के बीच है.
वेरिएंट और कलर ऑप्शंस
होंडा अमेज भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट में मौजूद है, जिसमें E, S, और VX शामिल हैं. अमेज़ को पांच मोनोटोन रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेडिएंट रेड मेटैलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, मेटीओरॉयड ग्रे मेटैलिक और लूनर सिल्वर मेटैलिक शामिल हैं.
डायमेंशन
अमेज की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1695 मिमी, ऊंचाई 1501 मिमी और 2470 mm का व्हीलबेस मिलता है. इसमें 35 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है. साथ ही इसमें 480 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
पावरट्रेन
होंडा अमेज़ में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90PS की पॉवर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
फीचर्स
होंडा अमेज में फीचर्स के तौर पर एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो-LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, क्रूज़ कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियरव्यू कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर भी मिलता है.
किससे होता है मुकाबला
होंडा की मिड साइज सेडान अमेज़ का भारतीय बाजार में टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा और मारुति सुजुकी डिज़ायर से मुकाबला होता है. टाटा टिगोर में एक 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है.