Honda Amaze Launched in India: होंडा कार्स इंडिया की ओर से भारत में अपडेटेड अमेज लॉन्च कर दी गई है. इस कार की कीमत 7 लाख 99 हजार 900 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है. यह अपडेटेड सेडान 3 वेरिएंट और एक पेट्रोल इंजन के विकल्प में मौजूद है. इस कार में कंपनी ने एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है.
होंडा अमेज के ऑटोमैटिक सीवीटी वेरिएंट की कीमत 9.19 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप-एंड अमेज की कीमत 10.89 लाख रुपये है. इसमें आपको 6 कलर और तीन वेरिएंट मिलते हैं. न्यू जनरेशन अमेज सिटी प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जबकि स्टाइलिंग में भी यह एलिवेट और सिटी से इंस्पायर्ड है.
Honda Amaze का लुक और डिजाइन
होंडा अमेज लुक और डिजाइन के मामले में काफी अपडेटेड है. कंपनी के कार के डायमेंशन में भी बदलाव किया है. कंपनी ने दावा किया है कि कार के डायमेंशन यानी साइज में भी थोड़ा बदलाव किया गया है. यह कार पिछले जनरेशन मॉडल की तुलना में और ज्यादा चौड़ी हो गई है. इसके अलावा होंडा अमेज में टॉप क्लास 416 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
अब बात करते हैं पावरट्रेन की, जिसमें कंपनी ने 1.2 लीटर क्षमता का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 90 ps की पावर और 110 nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार E20 फ्यूल पर दौड़ेगी और इसे मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है.
होंडा अमेज का पावरट्रेन
कंपनी का दावा है कि नई होंडा अमेज का मैनुअल वेरिएंट 18.65 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.46 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. होंडा अमेज के इंटीरियर में भी बड़ा अपडेट किया गया है. इस कार में 8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है. इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें:-
दमदार लुक के साथ मिलता है बेहतर माइलेज, KTM की इस बाइक पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI