कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच पिछला महीना ऑटो इंडस्ट्री के लिए बेहद खराब रहा. मई 2021 में ज्यादातर कंपनियों की सेल में गिरावट देखी गई. वहीं अब कंपनियां जून में अपनी कारों पर डिस्काउंट देकर बिक्री में इजाफा करना चाहती हैं. इसी बीच Honda Cars India Ltd इस महीने अपनी चुनिंदा कारों पर बेहतरीन ऑफर पेश कर रही है. कंपनी अपने कई मॉडल्स पर कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे बेनिफिट्स दे रही है. आइए होंडा के किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है. 


Honda Amaze S MT Petrol
Honda Amaze के इस वेरिएंट पर जून 2021 में 15,000 रुपये के कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं इस पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी कंपनी दे रही है. साथ ही साथ 4,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ भी आपको मिल सकता है.


Honda Amaze V MT Petrol 
होंडा की इस कार पर कंपनी 5000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी हासिल कर सकते हैं. Honda Amaze VX MT Petrol पर भी कंपनी यही ऑफर पेश कर रही है.


Honda WR-V
Honda WR-V को भी जून में खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है. इस महीने इस कार पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी कंपनी इस कार पर दे रही है. 


Honda Jazz
जून में Honda Jazz खरीदने पर 10,000 रुपये का कैश बोनस दिया जा रहा है. यही नहीं 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के अलावा इस कार पर 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी आप पा सकते हैं.


Maurti Suzuki पर भी मिल रही छूट
होंडा के अलावा मारुति सुजकी की कारों पर भी इस महीने छूट दी जा रही है. कंपनी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो को इस महीने खरीदने पर करीब 39000 रुपये का फायदा मिल रहा है. इसी तरह कंपनी के कई मॉडल्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस महीने कार खरीदने फायदे का सौदा साबित हो सकता है. 


ये भी पढ़ें


ये है भारत की सबसे सुरक्षित कार! NCAP क्रैश टेस्ट में मिली इतने स्टार रेटिंग


कमाई के मामले में बेस्ट परफॉर्मर बनी ये SUV, इन कारों को छोड़ा पीछे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI