Honda Activa 6G H Smart Vs TVS Jupiter: घरेलू ऑटो बाजार में होंडा ने अपना एक और स्मार्ट स्कूटर पेश कर दिया. इससे नया स्कूटर खरीदने वालों के लिए एक और विकल्प मिल गया. लेकिन पहले से मौजूद इतने स्कूटर्स की वजह से खरीदते वक्त कंफ्यूजन होना आम बात है. इसलिए हम टीवीएस जुपिटर और होंडा के नए स्कूटर की तुलना करने जा रहे हैं. ताकि आपको बेहतर स्कूटर चुनने में मदद मिल सके.
कीमत
दोनों स्कूटर्स की कीमत की बात करें तो, होंडा का नया स्कूटर एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट की एक्स शोरूम कीमत 80,537 रुपये जबकि, टीवीएस जुपिटर 69,990 रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. यानि टीवीएस जुपिटर नए होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट स्कूटर से लगभग 11 हजार रुपये सस्ता है.
इंजन
इंजन की बात करें तो, नए होंडा एक्टिवा स्कूटर में 109.51 cc का इंजन मिलता है. जो 7.84 PS की पावर और 8.90 NM का टॉर्क देता है. वहीं टीवीएस जुपिटर में 109.7 cc का इंजन मिलता है. जो 7.88 PS की पावर और 8.8 NM का टॉर्क देता है. इंजन के मामले में दोनों स्कूटर लगभग समान हैं.
माइलेज
माइलेज के मामले में होंडा अपने होंडा एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट स्कूटर के लिए 60 km/l माइलेज का दावा है. वहीं टीवीएस अपने स्कूटर जुपिटर के लिए 64 km/l माइलेज का दावा है. कंपनी के दावे के मुताबिक, टीवीएस जुपिटर स्कूटर होंडा एक्टिवा स्कूटर से माइलेज के मामले आगे हैं.
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, होंडा के नए एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एनालॉग स्पीडोमीटर, साइलेंट स्टार्ट विद एसीजी, इंजन स्टार्ट स्विच, ईएसपी टेक्नोलॉजी, एलईडी हेड लाइट, एनालॉग ओडोमीटर, स्मार्ट की, एच स्मार्ट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं.
वहीं टीवीएस जुपिटर स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, नेविगेशन, कॉल एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्मार्ट एक्स कनेक्ट, टीवीएस इंटेलिगो, ईकोनोमीटर, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, इंटेलिजेंट इग्निशन सिस्टम, वॉयस असिस्ट, पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें :- इस गाड़ी की बुकिंग कैंसिल करने पर मिल रहे हैं 2 लाख रुपये, जानिए क्या है कारण
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI