Pakistan's Automobiles Industry: कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, होंडा एटलस कार्स पाकिस्तान (एचएसीपी) ने यह घोषणा की है कि वह लगातार घटती करेंसी की वैल्यू और अधिक टैक्स रेट के कारण अपने प्लांट को बंद करेगी. यह बंदी 9 मार्च से 31 मार्च 2023 तक लागू रहेगा. कंपनी ने कहा कि प्रोडक्शन को जारी रखना अब उसके लिए संभव नहीं है इसलिए वह इस महीने के बाकी बचे दिनों के लिए अपने प्लांट को बंद रखेगी. पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज को भेजे गए नोटिस में होंडा एटलस कार्स ने कहा कि उसकी सप्लाई चेन गंभीर रूप से बाधित हो चुकी है. 


कंपनी ने क्या कहा?


इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि, पाकिस्तान की मौजूदा आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सीकेडी किट और कच्चे माल के विदेशी आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिससे कंपनी की सप्लाई चेन भी गंभीर रूप से प्रभावित हुई है. एचएसीपी ने कहा कि, "कंपनी अपना उत्पादन जारी रखने की स्थिति में नहीं है और उसे आखिरकार 9 मार्च से 31 मार्च तक अपने प्लांट को बंद करना ही पड़ेगा."


ये कंपनियां बंद कर चुकीं हैं प्रोडक्शन


होंडा से पहले इंडस मोटर कंपनी (आईएमसी) और पाक सुजुकी मोटर कंपनी (पीएसएमसी) भी अपने प्रोडक्शन प्लांट्स को बंद करने की घोषणा कर चुकी हैं. 


इंपोर्ट पर है निर्भरता


पाकिस्तान की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, मुख्य रूप से इंपोर्ट किए गए कच्चे माल पर ही निर्भर करती है. अब वहां की करेंसी वैल्यू के घटने के बाद एक्सचेंज रेट पर काफी संकट आ गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां सरकार ने क्रेडिट लेटर पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.  


नहीं है पर्याप्त धन


साथ ही पाकिस्तान में लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी अपने सीकेडी मॉडल्स की कीमतों में वृद्धि कर दी है. इस समय पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक का विदेशी मुद्रा भंडार 3.8 बिलियन अमरीकी डॉलर है जो एक महीने के आयात के लिए बिल्कुल पर्याप्त नहीं है.


पाकिस्तान सरकार, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का समर्थन प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास में जुटी हुई है. जिसके जरिए वह एक्सटेंडेड फंड सर्विस प्रोग्राम का विस्तार करके 1 बिलियन अमरीकी डालर की धनराशि इकट्ठा करेगी.


यह भी पढ़ें :- देखिए नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट CVT पेट्रोल का रिव्यू, ADAS के साथ मिलता है हाइब्रिड पावरट्रेन 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI