(Source: ECI/ABP News)
Honda अपने प्रोडक्ट्स में जल्द दे सकती है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी समेत ये फीचर्स, ऐसे आएंगे काम
Honda सबसे पहले अपने Grazia 125, Hornet 2.0, X-Blade जैसे स्कूटर्स में ये अपडेट फीचर्स दे सकती है. कंपनी का मानना है कि इन फीचर्स के आने के बाद कंपनी के प्रोडक्ट्स की डिमांड तेजी से बढ़ेगी.
![Honda अपने प्रोडक्ट्स में जल्द दे सकती है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी समेत ये फीचर्स, ऐसे आएंगे काम Honda can soon offer these features including Bluetooth connectivity in its products Honda अपने प्रोडक्ट्स में जल्द दे सकती है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी समेत ये फीचर्स, ऐसे आएंगे काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/f3a4787abb7d65fea44646b369bf25e4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिग्गज टू-व्हीलर मेन्यूफैक्चरिंग कंपनी Honda अपने आने वाले प्रोडक्ट्स में कई लेटेस्ट फीचर्स लेकर आ सकती है. खबरों के मुताबिक कंपनी आने वाले फीचर्स में मोबाइल चार्जिंग सिस्टम, नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल हो सकते हैं. पिछले साल HMSI यानी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 'RoadSync' नाम से ट्रेडमार्क का रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसे अब मंजूर कर लिया गया है. अब इसी ट्रेडमार्क की वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी आने वाले समय में अपने स्कूटर और मोटरसाइकिल्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दे सकती है.
पहले इन प्रोडक्ट्स में मिलेंगे फीचर्स
Honda में स्कूटर्स और मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर आने के बाद राइडर राइडिंग करते समय टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, SMS अलर्ट को एक्सेस कर सकेंगे. सबसे पहले कंपनी अपने Grazia 125, Hornet 2.0, X-Blade जैसे स्कूटर्स ये फीचर्स लेकर आ सकती है. अपडेट फीचर्स के जरिए कंपनी को अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर्स मांग में तेजी से उछाल आने की उम्मीद है.
ये कंपनियां दे रही हैं ये फीचर
इससे पहले TVS, Royal Enfield, Suzuki Motorcycle India और Hero MotoCorp जैसी कंपनियां प्रोडक्ट्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दे रही हैं. होंडा अपने प्रोडक्ट्स में ये फीचर कब तक लेकर आएगी इसको लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर ने की बंपर सेल, TVS की iQube को छोड़ा पीछे
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले इन बातों को रखें ध्यान, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)