Honda Elevate Price Hiked: नए वित्तीय वर्ष के शुरू होने के साथ, भारत में वाहन निर्माता कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इसी क्रम में, जापानी वाहन निर्माता होंडा ने भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसमें एलिवेट भी शामिल है. यह एसयूवी मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है. बाजार में हुंडई क्रेटा से मुकाबला करने वाली यह एसयूवी अब 44,100 रुपये तक महंगी हो गई है.


इंजन 


होंडा एलिवेट में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 119bhp पॉवर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. ग्राहक इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या CVT यूनिट के साथ खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है कि एलिवेट का मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 15.31kmpl का माइलेज देने में सक्षम है, जबकि CVT में 16.92kmpl का माइलेज मिलता है.


वेरिएंट वार कितनी बढ़ी हैं कीमतें?


होंडा एलिवेट SV MT पहले 11,57,900 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध थी. लेकिन अब 33,100 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 11,91,000 रुपये हो गई. 


होंडा एलिवेट V MT पहले 12,30,900 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध थी. लेकिन अब 44,100 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 12,71,000 रुपये हो गई.


होंडा एलिवेट V CVT पहले 13,40,900 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध थी. लेकिन अब 30,100 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 13,71,000 रुपये हो गई.


होंडा एलिवेट VX MT पहले 13,69,900 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध थी. लेकिन अब 40,100 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 14,10,000 रुपये हो गई.


होंडा एलिवेट VX CVT पहले 14,79,900 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध थी. लेकिन अब 30,100 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 15,10,000 रुपये हो गई.


होंडा एलिवेट ZX MT पहले 15,09,900 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध थी. लेकिन अब 31,100 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 15,41,000 रुपये हो गई.


होंडा एलिवेट ZX CVT पहले 16,19,900 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध थी. लेकिन अब 23,100 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत 16,43,000 रुपये हो गई.


यह भी पढ़ें -


होंडा ने किया अपनी कारों के सेफ्टी फीचर्स में इजाफा, कीमतों में भी हुई बढ़ोतरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI