Price Hike on Honda Amaze and City: पीटीआई की खबर के मुताबिक, होंडा कार्स इंडिया ने आज अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी दी है, जिसकी वजह बढ़ती इनपुट लागत को बताया गया है. वहीं कंपनी इसके प्रभाव को कुछ कम करने के लिए अपनी गाड़ियों की कीमतों में अगले महीने से बढ़ाने की तैयारी कर रही है. कार निर्माता कंपनी होंडा घरेलू बाजार में अपने दो मॉडल- होंडा सिटी और होंडा अमेज़ की बिक्री करती है.
कीमत बढ़ने की वजह इनपुट लगत में बढ़ोतरी
कंपनी बढ़ती इनपुट लगत के बाबजूद दबाव को कम करने की कोशिश कर रही है. होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (सेल्स और मार्केटिंग) कुणाल बहल ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में बताया, कि हम बढ़ती इनपुट लागत के प्रभाव को कम करने के लिए अगले महीने यानि सितंबर से अपनी होंडा सिटी और होंडा अमेज की कीमतों में बदलाव करने जा रहे हैं. फिलहाल कंपनी गाड़ियों की कीमत पर की जाने वाली बढ़ोतरी की मात्रा पर विचार कर रही है.
होंडा अमेज और सिटी कीमत
कंपनी वर्तमान में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान होंडा अमेज़ की बिक्री 7.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर करती है. वहीं अपनी दूसरी मिड साइज सेडान कार होंडा सिटी की बिक्री 11.57 लाख रुपये एक्स-शोरूम और होंडा सिटी सिटी ई:एचईवी (हाइब्रिड कार) की बिक्री 18.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर करती है.
इनसे होता है मुकाबला
होंडा की सेडान कारों, होंडा सिटी और होंडा अमेज का मुकाबला घरेलू बाजार में बिकने वाली मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई ऑरा जैसी गाड़ियों से होता है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI