BS6 इंजन के साथ Honda ने लांच की नई City, जानें नई कीमत
BS6 अनुकूल होंडा सिटी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.91 लाख रुपए से 14.31 लाख रुपए तक जाती है. इससे पहले Honda CR-V पेट्रोल और Honda Civic पेट्रोल को कंपनी पहले से ही BS6 इंजन के साथ बेच रही है.
नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया ने अपनी सबसे लोकप्रिय सेडान कार सिटी को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. BS6 इंजन वाली होंडा सिटी पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध होगी. कीमत की बात करें तो BS6 अनुकूल होंडा सिटी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.91 लाख रुपए से 14.31 लाख रुपए तक जाती है.
जानकारी के लिए बता दें कि BS6 होंडा सिटी की कीमत में 15 हजार रुपए का इजाफा किया गया है. इससे पहले Honda CR-V पेट्रोल और Honda Civic पेट्रोल को कंपनी पहले से ही BS6 इंजन के साथ बेच रही है. माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसके BS6 डीजल वर्जन को भी लॉन्च करेगी.
फीचर्स की बात करें तो नई सिटी में के V, VX और ZX वेरिएंट्स में नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम डिजिपैड 2.0 शामिल किया गया है. यह सिस्टम एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है, यानी आप इसमें अपना एंड्रॉयड फोन या फिर आई फोन को जोड़ सकते हैं. कंपनी के मुताबिक होंडा की नई सिटी के BS6 वर्जन के बाद दूसरे मॉडलों को भी BS6 वर्जन उतारे जाएंगे.
इंजन की बात करें तो BS6 सिटी मॉडल में फोर सिलेंडर 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 118 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क देता है. वहीं यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है. डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,440 एमएंम, ऊंचाई 1,495 एमएम और चौड़ाई 1695 एमएम होगी। वहीं इसका व्हीलबेस 2,600 एमएम का है.