होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने मार्च 2020 में कुल 3,826 कारों की बिक्री की. कंपनी ने इस कुल बिक्री में 3,697 कारें सिर्फ भारत में बेची जबकि महज 216 कारों को ही एक्सपोर्ट किया था. जबकि FY 2019-20 के दौरान कंपनी ने  कुल 102,016 कारों की बिक्री की थी.


Toyota की बिक्री गिरी


टोयोटा (Toyota) ने मार्च 2020 के बिक्री के रिजल्ट पेश किये हैं. कंपनी ने डोमेस्टिक मार्किट में कुल  7023 कारों की बिक्री है, जबकि पिछले साल मार्च महीने में यह आंकड़ा 12,818 यूनिट्स का था. इसके अलावा एक्सपोर्ट मार्किट में कंपनी मार्च 2020 में सिर्फ 999 यूनिट्स एक्सपोर्ट कर सकी जोकि पिछले साल मार्च महीने की 844 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले यह ज्यादा है. कुल मिलाकर कंपनी ने डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्किट में कुल 8022 कारों की ही बिक्री कर सकी है.मार्च महीने की बिक्री में कंपनी की बिक्री में 55 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई, जबकि एक्सपोर्ट मार्केट में कंपनी को  118 फीसदी का फायदा हुआ. कुल मिलाकर मार्च महीने में कंपनी की बिक्री में कुल 59 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.


हुंडई की बिक्री में गिरावट


हुंडई मोटर इंडिया ने भी अपनी मार्च 2020 की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. कंपनी ने डोमेस्टिक मार्केट में कुल  26 300 कारों की बिक्री की है. इसके अलावा एक्सपोर्ट मार्केट में कंपनी मार्च 2020 में सिर्फ 5 979 यूनिट्स एक्सपोर्ट कर सकी. कुल मिलाकर कंपनी ने डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्किट में कुल 32 279 कारों की ही बिक्री कर सकी है.


मारुति की बिक्री में आई बड़ी गिरावट


कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने अपनी मार्च महीने की बिक्री के आंकड़े जारी किए.  मार्च महीने में कंपनी की कुल बिक्री में 47 फीसदी की कमी आई है. कंपनी ने मार्च महीने में कुल 83,792 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,58,076 यूनिट्स की बिक्री का था. इसके अलावा  मार्च 2020 की घरेलू बिक्री में 46.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि मार्च 2019 में कंपनी ने 1,47,613 यूनिट्स की बिक्री की थी.


यह भी पढ़ें 



Maruti Suzuki लॉन्च करने जा रही है दो नई कारें, मिलेंगे दमदार इंजन


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI