Honda Cars In India: होंडा कार इंडिया लिमिटेड ने नई अमेज़ (Amaze) की लॉन्चिंग के साथ अपने सब 4 मीटर गाड़ियों के पोर्टफोलियो को अपडेट किया है. ऑटोमेकर्स की होंडा सिटी और एलिवेट भी भारतीय बाजार में अच्छी पकड़ बनाए हुए है. लेकिन इस नए साल 2025 में जापानी ऑटोमेकर्स अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रहे हैं. होंडा के अलावा कई कार कंपनी 4-व्हीलर्स के दाम में इजाफा कर चुकी हैं. होंडा अपनी कारों की कीमत 20 हजार रुपये तक बढ़ाने वाली है.


Honda City की कीमत में इजाफा


होंडा सिटी मैनुअल, ऑटोमेटिक और हाईब्रिड इन तीन ट्रांसमिशन के साथ भारतीय बाजार में शामिल है. होंडा सिटी के मैनुअल वेरिएंट में आठ वेरिएंट मार्केट में हैं, जिनमें SV**, V**, VX** और ZX** वेरिएंट की कीमत में 20 हजार रुपये का इजाफा हुआ है. इस कार के बेस मॉडल SV की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


होंडा सिटी के ऑटोमेटिक वेरिएंट में छह में से तीन मॉडल V**, VX** और ZX** की कीमत में भी 20 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं. वहीं हाईब्रिड के तीन मॉडल मार्केट में हैं, जिसमें केवल ZX** वेरिएंट 20 हजार रुपये महंगा हुआ है. ये इस कार का टॉप वेरिएंट भी है. होंडा सिटी की एक्स-शोरूम प्राइस 11.82 लाख रुपये से शुरू होकर 20.75 लाख रुपये तक जाती है.


Honda Cars: महंगी हो गई होंडा की ये कारें, हजारों रुपये की हुई बढ़त, जानिए नई कीमत


Honda Elevate की क्या है नई कीमत?


होंडा एलिवेट मैनुअल और ऑटोमेटिक दो ट्रांसमिशन में इंडियन मार्केट में शामिल है. इस कार के मैनुअल में आठ वेरिएंट मौजूद है. होंडा की इस कार के किसी भी मैनुअल वेरिएंट की कीमत को नहीं बढ़ाया गया है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में छह वेरिएंट आते हैं. इसमें V**, VX** और ZX** की एक्स-शोरूम प्राइस में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है.


होंडा एलिवेट की कीमत में बढ़ोतरी से बेस मॉडल की कीमत में तो इजाफा नहीं हुआ है, लेकिन इसके टॉप मॉडल की कीमत बदल गई है. अब होंडा एलिवेट की एक्स-शोरूम प्राइस 11.69 लाख रुपये से शुरू होकर 16.63 लाख रुपये तक जाती है.



यह भी पढ़ें


Mahindra Thar Roxx खरीदने के लिए भरनी होगी कितनी EMI? कार लेने का पूरा प्रोसेस जानें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI