Honda Motors: जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर ने कहा है कि वह आगामी सख्त उत्सर्जन मानदंडों को पालन करने के लिए जनवरी 2023 से अपने पूरे रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है. जबकि बाजार में अन्य कई ब्रांड्स जैसे मारुति सुजुकी, हुंडई, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनॉल्ट, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया और एमजी मोटर पहले ही जनवरी से कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं.
कंपनी ने क्या कहा?
कीमतों में वृद्धि के संबंध में होंडा कार्स इंडिया के बिक्री और विपणन के उपाध्यक्ष कुणाल बहल ने पीटीआई को बताया कि कच्चे माल की इनपुट लागत और आगामी नियामक आवश्यकताओं में लगातार वृद्धि का आकलन करते हुए कंपनी को 23 जनवरी से अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में वृद्धि करनी होगी. यह वृद्धि अलग अलग मॉडल्स के आधार पर ₹30,000 तक की जाएगी.
क्या हुए हैं मानकों में बदलाव?
देश में बीएस-VI उत्सर्जन नियमों का दूसरा चरण अप्रैल 2023 से प्रभावी हो जाएगा, जिसके अनुसार, वाहनों को रीयल-टाइम ड्राइविंग उत्सर्जन लेवल की निगरानी के लिए ऑनबोर्ड सेल्फ डायग्नोस्टिक डिवाइस की आवश्यकता होगी. यह उपकरण उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए कैटेलिटिक कनवर्टर और ऑक्सीजन सेंसर जैसे प्रमुख हिस्सों की लगातार मॉनिटरिंग करेगा.इसके साथ ही फ्यूल के जलने के लेवल को कंट्रोल करने के लिए अब वाहनों में प्रोग्राम किए गए फ्यूल इंजेक्टर भी लगे होंगे.
इसके अलावा वाहन में उपयोग किए जाने वाले सेमीकंडक्टर थ्रॉटल, क्रैंकशाफ्ट पोजिशन, एयर इंटेक प्रेशर, इंजन के तापमान और उत्सर्जन की सामग्री जैसे पार्टिकुलेट मैटर, नाइट्रोजन ऑक्साइड, CO2, सल्फर आदि के मॉनिटरिंग सिस्टम को अपग्रेड करना होगा.
भारत में कंपनी की ये कारें हैं उपलब्ध
फिलहाल होंडा कार्स इंडिया भारत में अपनी चौथी पीढ़ी की सिटी, नई होंडा सिटी, होंडा अमेज, होंडा डबल्यूआर वी, होंडा जैज और होंडा सिटी हाइब्रिड जैसी कारों की बिक्री करती है.
यह भी पढ़ें :- बहुत पॉपुलर हो रहा है गाड़ियों में ADAS फीचर, जानिए क्या होती है खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI