Honda Adventure Bike: होंडा सीबी 350 बेस्ड नई एडवेंचर बाइक का डिजाइन हुआ लीक, जल्द हो सकती है लॉन्च
नई होंडा CB350 बेस्ड एडवेंचर मोटरसाइकिल क्रैडल चेसिस पर आधारित होगी, जिसमें 348cc, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.
![Honda Adventure Bike: होंडा सीबी 350 बेस्ड नई एडवेंचर बाइक का डिजाइन हुआ लीक, जल्द हो सकती है लॉन्च Honda CB 350 based adventure motorcycle design leaked Honda Adventure Bike: होंडा सीबी 350 बेस्ड नई एडवेंचर बाइक का डिजाइन हुआ लीक, जल्द हो सकती है लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/31/c57397b403dc9196bec73be53a606c931706680605572456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming Honda Motorcycle: हाल ही में देश में हिमालयन 450 और येज़्दी एडवेंचर सहित कई नई एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च को देखा है. लेकिन अब ऐसा लगता है कि होंडा भी एक नई सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल के साथ एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने अपने CB350 नियो-रेट्रो बाइक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक एडवेंचर मोटरसाइकिल के लिए डिजाइन पेटेंट दायर किया है. पेटेंट तस्वीरों से पता चलता है कि मोटरसाइकिल का सिल्हूट पुरानी रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 से इंस्पायर्ड है.
कैसा है डिजाइन
पेटेंट तस्वीरों से एक स्क्रैम्बलर और एक रेट्रो एडवेंचर-स्टाइल मोटरसाइकिल दोनों का पता चलता है, दोनों में समान टैंक और टेल डिजाइन दिए गए हैं. हालांकि, दोनों मॉडलों का फ्रंट स्टाइल अलग-अलग है. इस एडवेंचर बाइक में बाहरी क्रैशबार और टैंक पर लगेज रैक के साथ हिमालय जैसी मजबूती है. ये पेटेंट मोटरसाइकिल के तकनीकी पहलुओं को दर्शाता है, जो CB350 में पेश किए गए पेटेंट इमेज के समान दिखाई देता है.
हार्डवेयर
होंडा की एंट्री-लेवल एडवेंचर मोटरसाइकिल में फ्यूल टैंक के लिए ज्यादा एंगुलर और एडवांस डिजाइन है. टैंक में सेफ्टी और सामान रखने की क्षमता के लिए दोनों तरफ बोल्ट-ऑन रैक हैं. मोटरसाइकिल में एक फ्रंट फ़ेयरिंग है, जिसकी सेल्फ प्रोटेक्टिव स्ट्रक्चर है, जो हेडलाइट के ऊपर तक फैली हुई है.
पावरट्रेन
नई होंडा CB350 बेस्ड एडवेंचर मोटरसाइकिल क्रैडल चेसिस पर आधारित होगी, जिसमें 348cc, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. यह इंजन 20.78bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. मोटरसाइकिल में लंबी जर्नी के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हैं. पेटेंट में वायर-स्पोक व्हील, सिंगल स्वेप्टबैक एग्जॉस्ट और हेडलाइट गार्ड भी दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें -
अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च होगी नई टाटा सिएरा ईवी, जानिए स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)