भारत में सुपर स्पोर्ट्स मोटरबाइक्स कैटेगरी में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए जापान की मशहूर कंपनी होंडा ने अपने दो खास मॉडल CBR1000RR-R Fireblade और Fireblade SP की बुकिंग शुरू कर दी है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने भारत में इसकी बुकिंग शुरू करने का एलान किया. कंपनी अगस्त के अंत तक इसकी डिलीवरी शुरू करने की उम्मीद कर रही है.


अबतक की सबसे पावरफुल Fireblade


Fireblade और Fireblade SP में 999.9cc का फोर सिलिंडर इंजन है, जो इस स्पोर्ट्स बाइक को 214hp की ताकत देता है, जबकि 113nm तक का टॉर्क इस इंजन से मिलता है. CBR1000RR-R Fireblade में बॉश का सिक्स एक्सिस आईएमयू है और इसमें 9-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और ABS भी उपलब्ध है. इसके साथ ही 5 इंच की TFT स्क्रीन भी है.


CBR1000RR-R Fireblade भारत में दो रंगों में मिलेगी- ग्रां प्री रेड और मैट्टे पर्ल मोरियॉन ब्लैक. वहीं Fireblade SP सिर्फ ग्रां प्री रेड रंग में ही उपलब्ध होगी. ये दोनों बाइक्स सुपर स्पोर्ट्स कैटेगरी में आ रही हैं और भारत में CBU यानी ‘कंप्लीटली बिल्ट अप’ यूनिट के तौर पर आएगी.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2019 में मिलान मोटर शो में होंडा के सुपर स्पोर्ट सेगमेंट के तहत पहली बार ये दोनों मॉडल पेश किए गए थे. इन्हें अबतक की सबसे पावरफुल Honda Fireblade बताया जा रहा है. ये बाइक भारत में होंडा की BigWing डीलरशिप में जाकर बुक की जा सकती है.


यामाहा और BMW से मुकाबला


हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का एलान नहीं किया है और अगस्त के महीने में ही आधिकारिक लॉन्चिंग के जरिए कंपनी इसे भारतीय बाजार में उतारेगी और तब ही कीमत के बारे में पता चलेगा. इसकी पिछले मॉडल CBR1000RR Fireblade की भारत में एक्स शोरूम कीमत 16.43 लाख रुपये तक थी और ऐसे में नए मॉडल की कीमत 17-18 लाख रुपये के बीच आंकी जा रही है.


हालांकि नए मॉडल के लिए राह इतनी आसान भी नहीं है क्योंकि इसके सामने यामाहा और BMW जैसे मजबूत ब्रांड भी मौजूद हैं. BMW की S 1000 RR STD (BS6) भारत में 18.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) में उपलब्ध है, जबकि यामाहा की YZF R1 STD (BS6) 20.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) में उपलब्ध है.


ये भी पढ़ें


गाड़ी को पानी से धोते समय कहीं आप तो नहीं करते ये बड़ी गलतियां, जानिए


ये हैं भारत की सबसे किफायती कारें, कीमत 2.83 लाख रुपये से शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI