नई दिल्ली: होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने अपनी पॉपुलर बाइक CD 110 Dream का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इस बाइक को दो वेरियंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में उतारा है. इस नए मॉडल में कंपनी इस बार कई बदलाव किए हैं, साथ ही इसकी कीमत में भी काफी बढ़ोतरी कर दी है. आइये जानते हैं बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में.


कीमत


होंडा ने नई CD 110 Dream BS6 मॉडल की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत  62,729 रुपये रखी है. यह बाइक स्टैण्डर्ड और डीलक्स वेरिएंट में मौजूद है. यह अपने BS4 मॉडल की तुलना में करीब 12 हजार रुपये महंगी है.इसके स्टैण्डर्ड  वेरिएंट में वर्जन ब्लैक-रेड ग्राफ़िक्स, ब्लैक-ग्रे ग्राफ़िक्स, ब्लैक-ब्लू  ग्राफ़िक्स और ब्लैक-केबिन गोल्ड  ग्राफ़िक्स कलर्स में मिलते हैं, जबकि इसके डीलक्स वेरिएंट में ब्लैक ग्रे मैटेलिक, इम्पीरियल रेड मैटेलिक और एथलेटिक ब्लू मैटेलिक कलर शामिल हैं.


इंजन


होंडा की CD 110 Dream के इंजन में जो सबसे बड़ा बदलाव हुआ है वो है इसमें लगा BS6 कम्प्लायंट इंजन, जोकि अब काफी रिफाइंड हो गया है. इस बाइक में BS6, 109.51cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है जोकि 8.6hp की पावर और 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन  4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक अब ज्यादा माइलेज देगी. इस बाइक में कंपनी ने साइलेंट-स्टार्ट फीचर शामिल किया है.


फीचर्स


बात फीचर्स की करें तो बाइक में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, DC हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड हेडलैम्प बीम ऐंड पासिंग स्विच, ट्यूबलेस टायर और  लंबी सीट जैसे फीचर्स शामिल किये गये हैं. बाइक के डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किये हैं, लेकिन इसमें  नए ग्राफिक्स और कलर्स को शामिल किया है. अब इस बाइक की सीट पहले की तुलना में ज्यादा लंबी कर दी गई है, जिसकी वजह से 2 लोग इस बाइक पर आराम से बैठ सकते हैं.


TVS Radeon से होगा मुकाबला


होंडा की नई CD 110 Dream BS6 का सीधा मुकाबला TVS Radeon से होगा.  Radeon बाइक को खास छोटे शहरों और गांवो को ध्यान में रखते हुए बनाया है. बाइक की कीमत 58 हजार रुपये से लेकर 65 हजार रुपये के बीच है. इसकी सीट सॉफ्ट और आरामदायक है जिसकी वजह से बाइक पर लंबी दूरी तय करने पर कोई दिक्कत नहीं होती.


इंजन की बात करें तो बाइक में 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है जो 9.5 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 69.3 किलोमीटर का माइलेज देती है. यह बाइक Synchronised Braking Technology (SBT) फीचर से लैस है जिसकी मदद से असरदार ब्रेकिंग मिलती है. बाइक का व्हील ब्रेस 1265mm है और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है.इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन लगे हैं जबकि रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए हैं.


यह भी पढ़ें 

ये गर्मी बिगाड़ सकती है आपकी कार की सेहत, इन बातों का रखें खास ध्यान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI