Honda की इन कारों पर मिल रही है भारी छूट, जानिए- क्या हैं ऑफर्स?
होंडा जून महीने में अपनी कारों की बिक्री पर हजारों रुपये के फायदे दे रही है. ये ऑफर कुछ ही दिनों के लिए वैलिड है. अगर आप कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जानिए होंडा के क्या हैं ऑफर्स.
नई दिल्ली: देश में ऑटो इंडस्ट्री की पहले ही हालत खराब थी वहीं बची हुई कसर कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन ने पूरी कर दी. कारों की बिक्री बुरी तरह से प्रभावित हुई है. ऐसे में अब कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह ऑफर और डिस्काउंट दे रही हैं. बात करें अगर होंडा की तो कंपनी इस महीने कारों की बिक्री पर एक लाख रुपये तक का फायदा दे रही है.
Honda Amaze
Honda Amaze पर कंपनी 32 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है. कंपनी की तरफ से ये फायदा पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट पर दिया जा रहा है. इस ऑफर में 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 12 हजार रुपये कीमत की एक्सटेंड वॉरंटी (चौथे और पांचवें साल के लिए) शामिल हैं.
अगर आप बिना कार ऐक्सचेंज किए अमेज खरीद रहे हैं, तो 12 हजार रुपये कीमत की एक्सटेंड वॉरंटी (चौथे और पांचवें साल के लिए) और 8 हजार रुपये कीमत का होंडा केयर मेनटेनेंस प्रोग्राम का फायदा आपको मिल सकता है. इस कार की शुरुआती प्राइस 6.09 लाख रुपये है.
Honda City
Honda City पर कंपनी एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस कार के पेट्रोल के SV MT, V MT और V CVT वेरिएंट पर 45 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. इस ऑफर में 25 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस दिया शामिल हैं. पेट्रोल के VX MT वेरियंट पर 72 हजार रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं, जिसमें 37 हजार कैश डिस्काउंट और 35 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस इन्क्लूड हैं.
इसके अलावा होंडा सिटी के VX CVT, ZX MT और ZX CVT वेरिएंट्स पर एक लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इसमें 50 हजार तक कैश डिस्काउंट और 50 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस दिए जा रहे हैं. इस पॉपुलर होंडा सिटी की शुरुआती कीमत 9.91 लाख रुपये तय की गई है.
ये भी पढ़ें
New Hyundai Verna 2020 Review: एडवांस्ड फीचर्स के साथ आई नई वरना, जानें, कीमत फीचर्स से लेकर सबकुछ जानिए: कार में लगातार AC चलाने से माइलेज पर कितना पड़ता है असर?