देश में तेजी से बढ़ रहे SUV कारों के क्रेज के बीच सिडैन सेगमेंट में Honda City ने अपना दबदबा कायम रखा हुआ है. होंडा सिटी ने पिछले साल की तुलना में इस साल अगस्त में 44.32 प्रतिशत ज्यादा बिक्री की है. कार ने सिडैन सेगमेंट की कारों में सबको पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं कौनसी हैं टॉप पांच सिडैन कारें.
Honda City
Honda City की अगस्त 2020 में 2,299 यूनिट्स बिकीं. अगर पिछले साल की बात करें पिछले साल अगस्त में इस कार की 1,593 यूनिट्स सेल की गईं थी. इस कार की बिक्री में इस साल 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Hyndai Verna
सिडैन सेगमेंट में Hyndai Verna दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. Verna की अगस्त 2020 में 2,015 यूनिट्स बेची गईं. पिछले साल इसी महीने इस कार की 1,597 यूनिट्स बेची गईं थी. इस कार की बिक्री 26 प्रतिशत तक बढ़ी है.
Maruti Suzuki Ciaz
टॉप पांच सिडैन कारों की लिस्ट में Maruti Suzuki Ciaz तीसरे नंबर पर है. इस साल अगस्त में सियाज की 1,223 यूनिट्स बिकीं. वहीं पिछले साल अगस्त में इस कार की 1,596 यूनिट्स बेची गईं थी. कार की बिक्री में 23.37 की गिरावट आई है.
Scoda Rapid
इस साल Scoda Rapid की अगस्त में 697 यूनिट्स बिक पाईं. वहीं पिछले साल अगस्त में इस कार की 791 यूनिट बिकीं थी. इस साल कार की बिक्री में 11.88 फीसदी गिरावट देखी गई है.
Toyota Yaris
इस लिस्ट में आखिरी नाम है टोयोटा यारिस का. इस साल अगस्त में यारिस की महज 438 यूनिट्स ही बिकीं, जबकि अगस्त 2019 में इस कार की 215 यूनिट्स बेची गईं थी. कार की बिक्री में 103 फीसदी का इजाफा देखा गया है.
ये भी पढ़ें
Kia Sonet: जानें किआ मोटर्स की इस कार को कौन से फीचर्स बनाते हैं खास
अगले हफ्ते लॉन्च होंगी ये शानदार कारें, जानिए फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI